नई दिल्ली. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने अपने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए संकेत दिए हैं कि वो राजनीति में कदम रख सकते हैं. इसी के बाद उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रॉबर्ट वाड्रा के लिए लोकसभा चुनाव लड़ने की मांग करते हुए पोस्टर लगे. इसी पर भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने अपना पक्ष रखा है. भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने मुरादाबाद में रॉबर्ट वाड्रा के लिए लगे पोस्टर पर विवादित बयान देते हुए कहा, ‘ये जो पी-आर (प्रियंका-राहुल) सियासी सर्कस है, उस पी-आर सियासी सर्कस में जोकर की एंट्री बाकि थी और जोकर की एंट्री अब दिखाई पड़ रही है.’
वहीं कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने मुरादाबाद में लगे पोस्टर पर किसी भी तरह की चर्चा में आने वाली या विवादित टिप्पणी से बचते हुए कहा, ‘ये कार्यकर्ताओं के उपर निर्भर करता है. हर इंसान अपने विचार रखता है. सभी को अपने विचार रखने की आजादी है.’ बता दें कि मुरादाबाद में कई जगह पर रॉबर्ट वाड्रा के लिए पोस्टर लगे हैं. इन पोस्टर पर लिखा है कि राबर्ट वाड्रा जी, मुरादाबाद लोकसभा से चुनाव लड़ने के लिए आपका स्वागत है.
ये पोस्टर इसलिए लगे हैं क्योंकि रविवार को रॉबर्ट वाड्रा ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए राजनीति में कदम रखने के संकेत दिए थे. दरअसल रॉबर्ट वाड्रा ने रविवार को एक फेसबुक पोस्ट करते हुए लिखा था, एक बार जैसे ही उन पर लगे सभी आरोप गलत साबित हो जाएंगे, उसके बाद वह बड़े स्तर पर लोगों के लिए काम करना चाहेंगे. इस पोस्ट से उन्होंने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के साथ काम करने के संकेत दिए हैं.
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…