BJP-Congress on Robert Vadra Poster: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के पति के राजनीति में आने के संकेतों के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. भाजपा नेता ने इसे राजनीति और कांग्रेस पार्टी में जोकर की एंट्री बताया है और कांग्रेस नेताओं ने इस पर कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है. हालांकि मुरादाबाद में लगे रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर पर कांग्रेस नेता ने अपने विचार रखे हैं.
नई दिल्ली. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने अपने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए संकेत दिए हैं कि वो राजनीति में कदम रख सकते हैं. इसी के बाद उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रॉबर्ट वाड्रा के लिए लोकसभा चुनाव लड़ने की मांग करते हुए पोस्टर लगे. इसी पर भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने अपना पक्ष रखा है. भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने मुरादाबाद में रॉबर्ट वाड्रा के लिए लगे पोस्टर पर विवादित बयान देते हुए कहा, ‘ये जो पी-आर (प्रियंका-राहुल) सियासी सर्कस है, उस पी-आर सियासी सर्कस में जोकर की एंट्री बाकि थी और जोकर की एंट्री अब दिखाई पड़ रही है.’
वहीं कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने मुरादाबाद में लगे पोस्टर पर किसी भी तरह की चर्चा में आने वाली या विवादित टिप्पणी से बचते हुए कहा, ‘ये कार्यकर्ताओं के उपर निर्भर करता है. हर इंसान अपने विचार रखता है. सभी को अपने विचार रखने की आजादी है.’ बता दें कि मुरादाबाद में कई जगह पर रॉबर्ट वाड्रा के लिए पोस्टर लगे हैं. इन पोस्टर पर लिखा है कि राबर्ट वाड्रा जी, मुरादाबाद लोकसभा से चुनाव लड़ने के लिए आपका स्वागत है.
MA Naqvi, BJP on posters in Moradabad with the message'Robert Vadra ji you are welcome to contest polls from UP's Moradabad LS constituency':Yeh jo P-R(Priyanka-Rahul) siyasi circus hai,us P-R siyasi circus mein joker ki entry baaki thi aur joker ki entry ab dikhayi pad rahi hai. pic.twitter.com/F30FanjLyO
— ANI (@ANI) February 25, 2019
Sandeep Dikshit, Congress on posters saying 'Robert Vadra ji you are welcome to contest elections from Moradabad Lok Sabha constituency' seen in Moradabad': It is up to the workers. Every person expresses himself. Everyone has the freedom to express themselves. pic.twitter.com/O1rMvmT9RL
— ANI (@ANI) February 25, 2019
ये पोस्टर इसलिए लगे हैं क्योंकि रविवार को रॉबर्ट वाड्रा ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए राजनीति में कदम रखने के संकेत दिए थे. दरअसल रॉबर्ट वाड्रा ने रविवार को एक फेसबुक पोस्ट करते हुए लिखा था, एक बार जैसे ही उन पर लगे सभी आरोप गलत साबित हो जाएंगे, उसके बाद वह बड़े स्तर पर लोगों के लिए काम करना चाहेंगे. इस पोस्ट से उन्होंने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के साथ काम करने के संकेत दिए हैं.