Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान में बीजेपी -कांग्रेस एक ही पार्टी, झाड़ू चलानी पड़ेगी – केजरीवाल

राजस्थान में बीजेपी -कांग्रेस एक ही पार्टी, झाड़ू चलानी पड़ेगी – केजरीवाल

जयपुर: राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में आम आदमी पार्टी अब बीजेपी और कांग्रेस को टक्कर देने के लिए चुनावी मैदान में उतर चुकी है। आप की तिरंगा रैली सोमवार को राजधानी जयपुर में हुई, जहाँ आप के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब […]

Advertisement
राजस्थान में बीजेपी -कांग्रेस एक ही पार्टी, झाड़ू चलानी पड़ेगी – केजरीवाल
  • March 13, 2023 5:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जयपुर: राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में आम आदमी पार्टी अब बीजेपी और कांग्रेस को टक्कर देने के लिए चुनावी मैदान में उतर चुकी है। आप की तिरंगा रैली सोमवार को राजधानी जयपुर में हुई, जहाँ आप के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पहुँचे।

 

दोनों CM के स्वागत के लिए राज्य के कई हिस्सों से आप के हजारों कार्यकर्ता पहुँचे। रामलीला मैदान में एक सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। वहीं केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली और पंजाब की तरह राजस्थान का भी विकास होना चाहिए जहां दोनों पक्षों की लड़ाई से लोगों को परेशानी हो रही है।

साथ ही वहीं केजरीवाल ने बीजेपी-कांग्रेस विवाद को लेकर कहा कि यहाँ दोनों पक्षों के अच्छे संबंध हैं और साथ मिलकर जनता को गुमराह करने का काम करते हैं। केजरीवाल ने बीजेपी-कांग्रेस गठजोड़ पर अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे की दोस्ती का भी आरोप लगाया।

 

पंजाब और दिल्ली मॉडल अब राजस्थान में

केजरीवाल ने कहा कि गहलोत के शासन में राजस्थान का बुरा हाल है, जहाँ पेपर लगातार लीक हो रहे हैं और शहीदों को अपना अधिकार जताने के लिए उनका अपमान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता ने हर 5 साल में दोनों पक्षों को मौका दिया लेकिन दोनों ने बारी-बारी से जनता को लूटा। केजरीवाल ने कहा कि हमारा माहौल सीधे जनता के साथ है और हमने दिल्ली और पंजाब में काम करके यह दिखाया है। साथ ही दिल्ली के सीएम ने कहा कि पंजाब और दिल्ली के लोगों ने बीजेपी और कांग्रेस के इस कदम पर रोक लगा दी और लोगों ने उन्हें राज्य से बाहर निकाल दिया।

 

 

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

 

Advertisement