BJP ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे के खिलाफ चुनाव आयोग से की शिकायत

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिमंडल चुनाव आयोग से मिला है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पुत्र के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की है।

कांग्रेस की हताशा को दर्शाता है ऐसा बयान- पीयूष गोयल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीजेपी का एक प्रतिमंडल चुनाव आयोग से मिलकर प्रियांक खड़गे के खिलाफ शिकायत की है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि, कांग्रेस पार्टी की तरफ से पीएम मोदी और संवैधानिक अधिकारियों के खिलाफ जिस तरह की आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया जा रहा है, ये उनकी हताशा को दर्शाता है। हम लोगों ने आयोग से इस बात की मांग की है कि वो मल्लिकार्जुन खड़गे के पुत्र प्रियांक खड़गे के खिलाफ कार्रवाई करे और जल्दी आचार संहिता को लागू करें।

कर्नाटक में पीएम मोदी ने किया रोड शो

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में एक और दिन खत्म हो गया है। यहां पर पीएम मोदी लगातार रैल और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। आज पीएम मोदी ने राज्य के सिंधनूर इलाके में एक जनसभा को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके बेटे का भी जिक्र किया। मोदी ने कहा है कि पिता के बाद पुत्र ने भी मेरा अपमान किया।

बीजेपी के साथ हैं कर्नाटक के लोग- मोदी

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, भारतीय जनता पार्टी के पास विकास का रोड मैप है। कई लोग दिल्ली में बैठकर हमारे खिलाफ षडयंत्र कर रहे हैं, वो कर्नाटक में आकर देख लें कि यहां के लोगों का समर्पण बीजेपी के साथ है।

प्रचार में जुटी बीजेपी की शीर्ष नेतृत्व

बता दें कि जैसे-जैसे कर्नाटक में चुनाव की तारिख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे यहां पर राजनीतिक पार्टियों द्वारा चुनावी अभियान और तेज हो गया है। इस सिलसिले में बीजेपी की शीर्ष नेतृत्व यहां पर जोरो-शोरो से प्रचार कर रही है। गृहमंत्री अमित शाह, अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा के बाद यहां पर पीएम मोदी रोड शो और कई जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं।

विपक्ष पार्टीयों पर जमकर निशाना साधा

सिंधनूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्षी पार्टियों कांग्रेस और जेडीएस पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मुझे सांप कहा, एक लायक पिता के कहने के बाद इसको एक लायक पुत्र ने आगे बढ़ाया। जनता दल (सेल्यूलर) पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि, जेडीएस कह रही है कि हमारे परिवार के राजनीतिक अस्तित्व को बचाइए।

Tags

"priyank kharge on pm modibjpbjp file complaint against priyank khargebjp vs congresscongresskarnataka elections 2023mallikarjun khargePM modipriyank khargepriyank kharge statementकर्नाटक चुनाव 2023पीएम मोदी पर प्रियांक खड़गेप्रियांक खड़गे बयानभाजपाभाजपा ने प्रियांक खड़गे के खिलाफ शिकायत दर्ज कीभाजपा बनाम कांग्रेस
विज्ञापन