झारखंड के सीएम रघुबर दास ने कहा है कि उनके राज्य को राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) की जरूरत है. क्योंकि उनके सूबे के कई जिलों में बंग्लादेशी घुसपैठियां हिंदू अल्पसंख्यक बनकर रह रहे हैं. साथ ही उन्होंने है कहा कि सभी घुसपैठियों को एक-एक कर बाहर भेज दिया जाएगा.
रांची. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि झारखंड को एनआरसी की जरूरत है क्योंकि कई बंग्लादेशी घुसपैठियां राज्य के कई जिलों में हिंदू अल्पसंख्यक बन गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीएम रघुबीर ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि सभी बांग्लादेशियों को एक-एक कर बाहर भेज दिया जाएगा.
सीएम ने आगे कहा कि पाकुड़ जिले में 50 प्रतिशत से अधिक बांग्लादेशी हैं. वहीं गोड्डा, साहबगंज और जामतारा जिलों में भी बांग्लादेशियों की संख्या बढ़ी है. उन्होंने आगे कहा कि वे झारखंड में एनआरसी लागू करेंगे. इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय से झारखंड सरकार ने संपर्क किया है. हम सिर्फ उनकी प्रतिक्रिया के इंतजार में हैं. वहीं सीएम ने विपक्षी दलों पर राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देने की बात कही.
सीएम ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी आजादी के 67 साल बाद भी वोट बैंक राजनीति कर रही है जो कि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. कांग्रेस की इसी राजनीति के कारण ये सभी समस्याएं पैदा हुई हैं. सीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस ने देश तोड़ने की राजनीति की है और भाजपा देश जोड़ने की राजनीति कर रही है. उन्होंने आगे कहाकि सैकड़ों की संख्या में बांग्लादेशी घुसपैठिए साहबगंज, पाकुड़, गोड्डा और जामतारा में छिपे बैठे हैं.
NRC बीजेपी का 2019 का चुनावी मुद्दा, मोदी सरकार पूरे देश में नागरिकों और घुसपैठियों की लिस्ट बनाएगी
असम में NRC लिस्ट से गायब लोगों के लिए केंद्र सरकार अपनाएगी SOP प्रक्रिया