BJP Chief Amit Shah in Odisha: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ओडिशा के पुरी में जनसभा का संबोधन करते हुए सूबे के सीएम और बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक पर जोरदार हमला बोला है. अमित शाह ने कहा कि जो व्यक्ति ओडिया, उत्कल भाषा नहीं बोल सकता, उसका राज्य में शासन करने का क्या अधिकार.
पुरी. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ओडिशा के पुरी में जनता को संबोधित करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल (बीजेडी) प्रमुख नवीन पटनायक पर जमकर हमला बोला है. अमित शाह ने जनता से कहा कि जो व्यक्ति ओडिया (उड़िया), उत्कल भाषा को बोल सके, ऐसा सीएम उत्कल प्रदेश को दीजिए. अमित शाह ने आगे कहा कि ये ओडिया भाषा के सम्मान का सवाल है. अगर राज्य के मुख्यमंत्री ओडिया भाषा नहीं बोल सकते तो उन्हें शासन करने का क्या अधिकार?
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आगे कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना को लागू नहीं किया गया. नवीन पटनायक को डर है कि ऐसा करने से कहीं प्रधानमंत्री की लोकप्रियता बढ़ेगी. अमित शाह ने आगे कहा कि अगर सीएम चाहते हैं तो इस योजना से हमारा नाम हटा सकते हैं लेकिन इसे लागू ना कर ओडिशा के गरीब लोगों को क्यों परेशानी दे रहे हैं.
BJP President Amit Shah in Puri: Utkal bhasha ko, Odiya bhasha ko bol sake aisa Mukhyamantri is baar Utkala Pradesh ko zarur dijiye. Ye Odiya bhasha ke samman ka sawaal hai, rajya ke mukhyamantri agar Odiya bhasha nahi bol sakte to shasan karne ka kya adhikar? pic.twitter.com/FuICFENoC4
— ANI (@ANI) February 3, 2019
BJP President Amit Shah in Puri: Your Chief Minister has not implemented Ayushman Bharat Yojana in Odisha, he fears that it will increase Narendra Modi ji's popularity. If you want, you can remove our names from the scheme but why are you troubling the poor people of Odisha? pic.twitter.com/wgFYaxtOEP
— ANI (@ANI) February 3, 2019
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अंतरिम बजट को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि सारे जन प्रतिनिधि उत्साह से बेंच थप थपा रहे थे, मगर राहुल गांधी का चेहरा इतना लटका हुआ था कि उनके चेहरे पर कोई उत्साह नहीं था.अमित शाह ने आगे कहा कि बजट पेश होने के दौरान राहुल गांधी को आभास हो गया था कि इस बजट के साथ उनकी जीतने की संभावना समाप्त हो गई है.
भाजपा अध्यक्ष ने आदिवासियों को लेकर कहा कि यूपीए सरकार ने 30 हजार 700 करो़ड़ रुपए आदिवासियों के लिए दिए. वहीं बीजेपी सरकार ने हाल ही में पेश हुए अंतरिम बजट में इसके लिए 50 हजार करोड़ रुपए दिेए.