नई दिल्ली। बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आज जारी कर सकती है। गुरुवार, 29 फरवरी को बीजेपी मुख्यालय में CEC की बैठक हुई थी। यह बैठक राजधानी दिल्ली में देर रात 11 बजे से 3:15 तक चली। इसमें पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह के अतिरिक्त भाजपा शासित प्रदेशों […]
नई दिल्ली। बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आज जारी कर सकती है। गुरुवार, 29 फरवरी को बीजेपी मुख्यालय में CEC की बैठक हुई थी। यह बैठक राजधानी दिल्ली में देर रात 11 बजे से 3:15 तक चली। इसमें पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह के अतिरिक्त भाजपा शासित प्रदेशों के सीएम भी मौजूद रहें। बताया जा रहा है कि दिल्ली की सात सीटों में से 4 पर भाजपा नए चेहरों पर किस्मत आजमाएगी।
सूत्रों के मुताबिक प्रवेश वर्मा, मनोज तिवारी और रमेश बिधूड़ी को बीजेपी एक बार फिर से टिकट दे सकती है जबकि हर्षवर्धन, हंस राज हंस , मीनाक्षी लेखी और गौतम गंभीर का पत्ता कट सकता है। हालांकि इस बात की पुष्टि भाजपा ने नहीं की है लेकिन सियासी गलियारों में चर्चा है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी व पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज दिल्ली से चुनाव लड़ सकती हैं।
इन सबके अलावा दिल्ली बीजेपी उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा, घोंडा विधायक अजय महावर, दिल्ली बीजेपी कोषाध्यक्ष विष्णु मित्तल, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का नाम भी टिकट मिलने वालों नेताओं की लिस्ट में शामिल हैं। वहीं जिन नेताओं के टिकट कटने के कयास लग रहे हैं उनका बतौर सांसद प्रदर्शन चुनाव समिति ने अच्छा नहीं माना। साथ ही इन सांसदों में से कुछ नेताओं का शीर्ष नेतृत्व के साथ बेहतर तालमेल नहीं है।