BJP Candidates List: राजस्थान की दो सीटों के लिए भाजपा प्रत्याशियों का ऐलान, इस नेता का कटा टिकट

जयपुर: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान की सभी सीटों पर भाजपा ने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. राजस्थान की करौली-धौलपुर लोकसभा सीट से इंदु देवी जाटव को टिकट दिया गया है. वहीं दौसा से किरोड़ी लाल मीणा के भाई कन्हैया लाल मीणा को मौका मिला है. साथ ही धौलपुर सीट से मनोज राजौरिया […]

Advertisement
BJP Candidates List: राजस्थान की दो सीटों के लिए भाजपा प्रत्याशियों का ऐलान, इस नेता का कटा टिकट

Deonandan Mandal

  • March 26, 2024 4:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

जयपुर: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान की सभी सीटों पर भाजपा ने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. राजस्थान की करौली-धौलपुर लोकसभा सीट से इंदु देवी जाटव को टिकट दिया गया है. वहीं दौसा से किरोड़ी लाल मीणा के भाई कन्हैया लाल मीणा को मौका मिला है. साथ ही धौलपुर सीट से मनोज राजौरिया और दौसा सीट से सिटिंग सांसद जसकौर मीना का टिकट कट गया है. बता दें कि भाजपा ने राजस्थान की 25 में से 24 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. अब सिर्फ भीलवाड़ा सीट पर उम्मीदवार का नाम फाइनल करना बाकी है।

12 लोकसभा सीटों पर नामांकन का आखिरी दिन कल

आपको बता दें कि राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर नामांकन का आखिरी दिन कल यानी बुधवार को है. इसके एक दिन पहले भाजपा नेतृत्व ने दौसा और करौली-धौलपुर सीट से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. हालांकि भीलवाड़ा सीट पर अभी भी नाम फाइनल को लेकर सस्पेंस बरकरार है. दौसा सीट से जसकौर मीना का टिकट तो कट गया, लेकिन वह चाहते थे कि उनकी जगह उनकी बेटी को प्रत्याशी बानाया जाए।

भीलवाड़ा में भाजपा का क्या है प्लान

बता दें कि दौसा और धौलपुर की तरह ही भीलवाड़ा में भी भाजपा चेहरा बदलने की रणनीति बना रही है, यहां पर कई नेता अपने लिए टिकट की मांग कर रहे हैं. माना जा रहा है कि भीलवाड़ा भाजपा की सेफ सीट है. इस स्थिति में उस पर भाजपा किसी सीनियर नेता को ही मैदान में उतारेगी. हालांकि इस सीट पर अभी तक किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ है।

यह भी पढ़े-

Lok Sabha Election 2024: पंजाब में अकेले चुनाव लड़ेगी भाजपा, अकाली दल से नहीं हुआ गठबंधन

Advertisement