नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव 2018 के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में बीजेपी चुनाव समिति की मीटिंग हुई थी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे. बीजेपी की पहली सूची में मध्य प्रदेश के 177, तेलंगाना के 28 और मिजोरम के 24 कैंडिडेट घोषित किए गए हैं.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी के 177 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी से चुनाव लड़ेंगे. नरोत्तम मिश्रा दतिया और उमाशंकर मिश्रा भोपाल (दक्षिण) से चुनाव लड़ेंगे. यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी से मैदान में उतरेंगी. मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 28 नवंबर को वोटिंग होनी है जिसके नतीजे 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. भाजपा ने मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए 24 और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 28 उम्मीदवारों के नाम का एेलान किया है.
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पीएम मोदी के अलावा गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर और जेपी नड्डा समेत चुनाव समिति के सदस्य नेता मौजूद थे. लिस्ट जारी होने से पहले किसी संभावित बवाल की भोपाल के बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया था. उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद अब उन्हें प्रत्याशी होने का एक फॉर्म दिया जाएगा, जिसे फॉर्म बी भी कहा जाता है. इसके बाद शुक्रवार से नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
यहां देखिए तेलंगाना, मिजोरम और मध्य प्रदेश में किन उम्मीदवारों को मिला टिकट:
उज्जैन, भोपाल, इंदौर और जबलपुर जैसी सीटों पर स्क्रीनिंग कमिटी उम्मीदवारों के चुनाव पर फैसला नहीं ले पाई है. विदिशी सीट पर कोई फैसला नहीं हुआ. वहीं सागर जिले की बीना सीट पर तीन उम्मीदवार हैं. स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर मौजूदा विधायक चुनाव लड़ने से मना कर चुके हैं. गौरतलब है कि गुरुवार को कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में मध्य प्रदेश में टिकट बंटवारे को लेकर दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया भिड़ गए थे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को इस दौरान बीच-बचाव में उतरना पड़ा था.
BJP candidates list for Madhya Pradesh Telangana Mizoram Assembly Elections 2018
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…