BJP Candidate List for Madhya Pradesh Telangana Mizoram Assembly Elections 2018: भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव 2018 के लिए बीजेपी कैंडिडेट की पहली लिस्ट जारी कर दी है. एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी से चुनाव लड़ेंगे. दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता और पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बीजेपी चुनाव समिति की मीटिंग में मध्य प्रदेश के 177, तेलंगाना के 28 और मिजोरम के 24 उम्मीदवारों की पहली सूची को मंजूरी दी गई.
नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव 2018 के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में बीजेपी चुनाव समिति की मीटिंग हुई थी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे. बीजेपी की पहली सूची में मध्य प्रदेश के 177, तेलंगाना के 28 और मिजोरम के 24 कैंडिडेट घोषित किए गए हैं.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी के 177 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी से चुनाव लड़ेंगे. नरोत्तम मिश्रा दतिया और उमाशंकर मिश्रा भोपाल (दक्षिण) से चुनाव लड़ेंगे. यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी से मैदान में उतरेंगी. मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 28 नवंबर को वोटिंग होनी है जिसके नतीजे 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. भाजपा ने मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए 24 और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 28 उम्मीदवारों के नाम का एेलान किया है.
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पीएम मोदी के अलावा गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर और जेपी नड्डा समेत चुनाव समिति के सदस्य नेता मौजूद थे. लिस्ट जारी होने से पहले किसी संभावित बवाल की भोपाल के बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया था. उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद अब उन्हें प्रत्याशी होने का एक फॉर्म दिया जाएगा, जिसे फॉर्म बी भी कहा जाता है. इसके बाद शुक्रवार से नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
यहां देखिए तेलंगाना, मिजोरम और मध्य प्रदेश में किन उम्मीदवारों को मिला टिकट:
List of BJP candidates for ensuing General Election to the Legislative Assembly 2018 of Madhya Pradesh, Telangana and Mizoram finalised by BJP CEC on 02 Nov 2018. https://t.co/BBQpwIZcEo
— BJP (@BJP4India) November 2, 2018
उज्जैन, भोपाल, इंदौर और जबलपुर जैसी सीटों पर स्क्रीनिंग कमिटी उम्मीदवारों के चुनाव पर फैसला नहीं ले पाई है. विदिशी सीट पर कोई फैसला नहीं हुआ. वहीं सागर जिले की बीना सीट पर तीन उम्मीदवार हैं. स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर मौजूदा विधायक चुनाव लड़ने से मना कर चुके हैं. गौरतलब है कि गुरुवार को कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में मध्य प्रदेश में टिकट बंटवारे को लेकर दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया भिड़ गए थे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को इस दौरान बीच-बचाव में उतरना पड़ा था.
BJP candidates list for Madhya Pradesh Telangana Mizoram Assembly Elections 2018