Kangana Ranaut: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार कंगना रनौत ने पर्चा भर दिया है। मंगलवार को कंगना रनौत ने उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ हिमाचल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे। इससे पहले कंगना रनौत ने एक रोड शो भी किया। इस सीट पर उनका मुकाबला कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह से हैं।
कंगना रनौत ने पर्चा भरने से पहले कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि पीएम नरेंद्र मोदी बड़ी काशी से पर्चा भर रहे हैं और मैं छोटी काशी से। यह भारत का भी सौभाग्य है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। मैं चाहती हूं कि मुझे कई बार पर्चा भरने का मौका मिले। उन्होंने कहा कि मंडी के लोग और मेरे प्रति उनका प्यार मुझे यहां खींच ले आया है। हमारे देश में स्त्रियां हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। आज मंडी की महिलाएं सेना, शिक्षा और राजनीति के फील्ड में हैं।
कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने गुरुवार को डीएम ऑफिस पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया था। इस दौरान, उनके साथ सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला, सांसद प्रतिभा सिंह भी मौजूद रही। पर्चा भरने से पहले विक्रमादित्य सिंह ने कहा था कि मैं भगवान राम का नाम लेकर नामांकन दाखिल कर रहा हूं।
यह भी पढ़े-
Bihar: DJ वाले बाबू ने 20 दिन पहले FB वाली संग लिए फेरे…अब दूसरी GF से भी कर ली शादी
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…