लखनऊ: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. ऐसे में तैयारी भी तेज हो गई हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही समेत चारों प्रभारी अयोध्या पहुंचे और स्थितियों का जायजा लिया. वहीं फैजाबाद लोकसभा सीट हारने के बाद बीजेपी इस उप चुनाव को गंभीरता से ले रही है. इस उपचुनाव के लिए कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, गिरीश यादव, सतीश शर्मा और मयंकेश्वर सिंह चारों प्रभारी अयोध्या पहुंचे. वहीं पूर्व भाजपा सांसद लल्लू सिंह से मुलाकात के बाद स्थानीय बीजेपी नेताओं के साथ बैठककर स्थितियों का जायजा लिया.
इस संबंध में सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने संविधान बदलने के नाम पर लोगों को गुमराह किया जबकि साल 1975 में हमने और हमारे परिवार ने इमरजेंसी दुख का सामना किया है. साल 2019 में हमारे पास आज के मुकाबले बड़ा बहुमत था लेकिन संविधान बदलने होता तो उसी समय बदल देते. विपक्षी गठबंधन ने मोदी जी को रोकने के लिए भ्रम पैदा करने की कोशिश की, लेकिन बालू का किला बहुत दिनों तक नहीं टीक सकता है. उन्हें उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा.
सूर्य प्रताप शाही ने किसानों को सलाह देते हुए कहा कि जुलाई में अपेक्षाकृत बारिश कम हुई है. इसलिए किसान धान की खेती करने के बजाय अन्य अनाज की खेती करे जिससे आमदनी हो सकती है. दाल की कीमत को लेकर सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि आज भी दाल की कीमत 90 रुपये से लेकर 110 रुपए के आसपास है. उन्होंने सभी दालों को लेकर औसत कीमत की बात की.
आतंक के आकाओं सुन लो मेरी आवाज़…कारगिल से मोदी ने पाकिस्तान को लताड़ा
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…