नई दिल्ली/लखनऊ। यूपी के सियासी समीकरणों पर चर्चा के लिए आज दिल्ली में अमित शाह के आवास पर बड़ी बैठक होने वाली है। इस मीटिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल मौजूद रहेंगे। इस मीटिंग में राज्यसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Election 2024), मंत्रिमंडल विस्तार तथा आगामी एमएलसी चुनाव पर चर्चा संभव हैं।
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की सूची जल्द ही जारी होने वाली हैं। प्रत्याशियों की सूची पर मंथन के लिहाज से यह बैठक अहम मानी जा रही है। बता दें कि भाजपा 2019 में हारी हुई 14 सीटों पर पहली लिस्ट जल्द ही जारी कर सकती है। इसके अलावा समाजवादी पार्टी तथा कांग्रेस के गठबंधन को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी सभी समीकरणों पर चर्चा कर अलग-अलग सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने पर विचार विमर्श करेगी।
उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों पर भी होने वाले चुनाव में बीजेपी ने अपने 8 प्रत्याशियों को उतारा है। जिसमें भाजपा के 7 उम्मीदवार आसानी से जीत सकते हैं। वहीं आठवें प्रत्याशी के लिए बीजेपी की ओर से उतरे संजय सेठ दूसरे दल में सेंधमारी करने में जुटे हैं। यदि निर्दलीय भाजपा के साथ आ जाएं तो आसानी से राज्यसभा की 8 सीटों पर जीत मिल सकती है।
हरियाणा के पूर्व सीएम इंडियन नेशनल के चीफ ओम प्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार शुरू…
जर्मनी के मैगडेबर्ग शहर में शुक्रवार को क्रिसमस बाजार में एक शख्स ने लोगों पर…
अमित शाह के डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान का विरोध गुजरात में…
ये हम नहीं कह रहे बल्कि पाकिस्तानियों की गूगल सर्च लिस्ट कह रही है. गूगल…
औरंगजेब के परिवार का एक शख्स कोलकाता के पास रिक्शा चलाता था. यदि उसने कभी…
कानपुर के भौती गांव में धर्म परिवर्तन के चलते एक नाबालिग लड़के के घर छोड़कर…