• होम
  • राज्य
  • Chhattisgarh Election: बीजेपी ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ लाई ‘आरोप पत्र’, राहुल ने किए थे इतने वादे…

Chhattisgarh Election: बीजेपी ने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ लाई ‘आरोप पत्र’, राहुल ने किए थे इतने वादे…

नई दिल्ली : इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा का चुनाव होगा. मौजूदा समय वहां पर कांग्रेस की सरकार है और सीएम भूपेश बघेल है. बीजेपी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का छत्तीसगढ़ में दौरा शुरू हो गया है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर […]

Chhattisgarh Election
inkhbar News
  • September 26, 2023 5:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा का चुनाव होगा. मौजूदा समय वहां पर कांग्रेस की सरकार है और सीएम भूपेश बघेल है. बीजेपी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का छत्तीसगढ़ में दौरा शुरू हो गया है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर छत्तीसगढ़ सरकार और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.

बीजेपी प्रवक्ता ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ एक 104 पेज का आरोप पत्र पेश किया है. पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पिछले चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रदेश की जनता से 316 वादे अपने घोषणापत्र में किए थे जो पूरा नहीं किए गए. उन्होंने आगे कहा कि पांचों राज्यों में कांग्रेस पार्टी जनता के सामने झूठ का पुलिंदा रख रही है और उसको पूरा न करना उसकी आदत बन गई है. संबित पात्रा ने कहा कि बीते सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फिर से जनता के सामने झूठे वादें किए. आगे कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस को समझ गई है आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता इनको सत्ता से बेदखल कर देगी.

104 पेज का आरोप पत्र किया पेश

प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि विगत 5 सालों से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है. उन्होंने कहा कि बीते पांच सालों में कांग्रेस ने जनता के लिए कुछ नहीं किया. पात्रा ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ की जनता से वादे किए थे जिनमें 316 वादों को पूरा नहीं कर पाई है. वहीं पीएम मोदी हर किसानों को किसान सम्मान निधि 6 हजार रूपये देते है.