Advertisement

पटना के SSP ने PFI से की RSS की तुलना, हो रही निलंबन की मांग

पटना, पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह इस समय अपने विवादित बयान के चलते सुर्ख़ियों में हैं. दरअसल, ढिल्लो ने पटना में पकड़े गए PFI की तुलना आरएसएस से कर दी थी. पटना एसएसपी ने कहा कि जैसे आरएसएस की शाखा होती है और स्वयंसेवकों को ट्रेनिंग की दी जाती है, ठीक उसी तरह पीएफआई भी […]

Advertisement
पटना के SSP ने PFI से की RSS की तुलना, हो रही निलंबन की मांग
  • July 14, 2022 5:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना, पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह इस समय अपने विवादित बयान के चलते सुर्ख़ियों में हैं. दरअसल, ढिल्लो ने पटना में पकड़े गए PFI की तुलना आरएसएस से कर दी थी. पटना एसएसपी ने कहा कि जैसे आरएसएस की शाखा होती है और स्वयंसेवकों को ट्रेनिंग की दी जाती है, ठीक उसी तरह पीएफआई भी अपने लोगों को शारीरिक प्रशिक्षण देती है और मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग करवाती है.

SSP पर भड़की BJP

RSS की PFI से तुलना करने पर भाजपा SSP मानवजीत सिंह पर भड़क गई. भाजपा प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि पटना के SSP, PFI के प्रवक्ता की तरह बोल रहे हैं, उन्हें SSP के पद से तुरंत हटा देना चाहिए.

वहीं, पटना एसएसपी ने इस मामले में सफाई देते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इन आरोपियों का किसी भी धार्मिक संगठन का कोई लिंक नहीं मिला है. ये बिल्कुल अलग तरीक से काम करते थे और कोई भी काम पब्लिक प्रोफाइल में नहीं करते थे. हालांकि ये सभी सिमी के कार्यकर्ता हुआ करते थे.

टेरर मॉडल केस में पुलिस ने की पांचवीं गिरफ्तारी

पटना टेरर मॉडल केस में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, ये लोग एक खास समुदाय के लोगों को प्रशिक्षित कर रहे थे. इसके बाद एनआईए ने इस पूरे मामले की जांच भी शुरू कर दी है. इससे पहले पटना पुलिस ने फुलवाशरीफ से अतहर परवेज और मोहम्मद जलालुद्दीन को गिरफ्तार किया था, इनकी गिरफ्तारी के बाद अब मरगूब दानिश, अरमान मलिक और शब्बीर आलम को अरेस्ट किया गया है.

पटना पुलिस का दावा है कि खास समुदाय के लड़कों का ब्रेनवॉश करने के बाद उन्हें सिमी का सदस्य अतहर परवेज प्रशिक्षण दे रहा था.अतहर परवेज का भाई मंजर आलम पटना के गांधी मैदान में साल 2013 में पीएम मोदी की हुंकार रैली और बोध गया में हुए बम धमाकों के केस में गिरफ्तार हुआ था.

 

पाक के जासूस पत्रकार पर बवाल, हामिद अंसारी ने कहा- मैंने न बुलाया ना ही कभी…

Advertisement