पटना। बीजेपी ने बिहार में एमएलसी चुनाव के लिए चार उम्मीदवारों की घोषणा की है। ऐसे में जल्द ही महागठबंधन सरकार भी अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर सकती है। भारतीय जनता पार्टी ने इनको बनाया प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में विधान परिषद चुनाव के लिए अपने चार उम्मीदवारों की घोषणा की […]
पटना। बीजेपी ने बिहार में एमएलसी चुनाव के लिए चार उम्मीदवारों की घोषणा की है। ऐसे में जल्द ही महागठबंधन सरकार भी अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर सकती है।
भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में विधान परिषद चुनाव के लिए अपने चार उम्मीदवारों की घोषणा की है। पार्टी ने सारण के स्नातक सीट पर महाचंद्र सिंह और सारण के शिक्षक सीट से डॉ धर्मेंद्र सिंह को चुना है। इसके अलावा कोशी की शिक्षक सीट से रंजन कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि गया के स्नातक सीट से अवधेश नारायण सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।
बता दें कि पार्टी के एमएलसी उम्मीदवारों का निर्णय भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति की तरफ से लिया गया है। इसकी जानकारी बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने दी है। वहीं अब दूसरी तरफ महागठबंधन सरकार भी बिहार विधान परिषद की खाली सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी। बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए 6 मार्च को अधिसूचना जारी की गई है।
गौरतलब है कि राज्य में चार विधान परिषद सीटों के लिए चुनाव होने वाले हैं। इसमें से दो सीट शिक्षकों के लिए है, जबकि दो स्नातक सीट है। वहीं पिछले दिनों के एमएलसी केदार नाथ पांडे के निधन के बाद सारण की शिक्षक सीट खाली हुई थी, जिसपर उपचुनाव कराया जाएगा। ऐसे में पांच सीटों के लिए अधिसूचना जारी की गई थी।