• होम
  • राज्य
  • Karnataka Politics: कर्नाटक में बीजेपी और जेडीएस का हो सकता है गठबंधन ? दोनों दलों के नेताओं ने दिये संकेत

Karnataka Politics: कर्नाटक में बीजेपी और जेडीएस का हो सकता है गठबंधन ? दोनों दलों के नेताओं ने दिये संकेत

नई दिल्ली : महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बाद अब अन्य राज्यों में भी सियासत गरम होती दिख रही है. इस घटनाक्रम के कुछ महीने पहले कर्नाटक में विधानसभा का चुनाव हुआ था जिसमें कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत दर्ज की थी. मई में विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे उसके बाद अभी तक […]

कर्नाटक में हो सकता है खेल
  • July 4, 2023 6:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बाद अब अन्य राज्यों में भी सियासत गरम होती दिख रही है. इस घटनाक्रम के कुछ महीने पहले कर्नाटक में विधानसभा का चुनाव हुआ था जिसमें कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत दर्ज की थी. मई में विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे उसके बाद अभी तक कांग्रेस की सरकार सही चल रही है लेकिन आज बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा और जेडीएस नेता और पूर्व सीएम एचडी कुमार स्वामी ने ऐसा बयान दिया है कि कर्नाटक में दोनों पार्टियां गठबंधन कर सकती है.

येदियुरप्पा ने गठबंधन के दिए संकेत

बीजेपी के वरिष्ठ नेता येदियुरप्पा ने कहा कि जो एचडी कुमार स्वामी कह रहे वे एकदम सच है मैं उनकी बात का समर्थन करता हूं. येदियुरप्पा ने कहा कि आने वाले समय में हम लोग मिलकर चुनाव लड़ सकते है. मीडिया ने जब उनसे नेता प्रतिपक्ष पर सवाल पूछा तो कहा इस पर जल्द ही फैसला होगा.

महाराष्ट्र में 2 जुलाई को राजनीतिक हलचल हुई है जिसमें एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे अजित पवार शिंदे सरकार को समर्थन दे दिया है. उसके बाद जेडीएस के नेता कुमारस्वामी ने कहा कि अब ये देखना है कि कर्नाटक में कौन अजित पवार बनकर उभरेगा. उनका ये इशारा कांग्रेस के दो दिग्गजों की तरफ था. सीएम को लेकर कांग्रेस में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच काफी दिनों तक रस्साकशी चली थी बाद में सिद्धारमैया ने बाजी जीती थी.

बनने से पहले ही खलल

गौरतलब है कि इसी साल कर्नाटक में विधानसभा चुनाव हुए थे जिसमें कांग्रेस ने भारी बहुमत से जीत तो हासिल की लेकिन सीएम की कुर्सी को लेकर डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के नाम के बीच पेंच फंस गया. इसके बाद डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम के पद से संतुष्ट होना पड़ा जहां सिद्धारमैया को सीएम की कुर्सी मिली. बता दें, इससे पहले भी रविवार को डी.कुमारस्वामी ने कहा था कि कर्नाटक में सीएम सिद्धारमैया के अलावा भी कई मुख्यमंत्री दावेदार हैं. ऐसे में उनका दावा है कि पार्टी की सरकार शुरुआत से ही पार्टी से बाहर है.