अगरतला: आज (18 जनवरी) चुनाव आयोग ने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव की तारिख आने के बाद से ही राज्य में हिंसा शुरू हो गई है. इसी कड़ी में त्रिपुरा में बुधवार को रैली निकाल रहे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय कुमार पर हमला हुआ. हमले को लेकर कांग्रेस नेता ने भाजपा पर आरोप लगाया है.
ये पूरा मामला घटना त्रिपुरा के मजलिशपुर निर्वाचन क्षेत्र के रानी बाजार मोहनपुर का है. जानकारी के अनुसार आगामी चुनावों के मद्देनज़र कांग्रेस ने इलाके में बाइक रैली निकाली थी. इस दौरान कांग्रेस की रैली में कुछ लोगों ने हमला कर दिया. बता दें, चुनाव की तारिख आने के महज आधे घंटे बाद ही कांग्रेस नेताओं पर हमला करने की खबर सामने आ रही है. हमले को लेकर बताया जा रहा है कि कई कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हुए हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी डॉ. अजय कुमार को भी कई चोटें आने की खबर है.
कांग्रेस विधायक सुदीप राय बर्मन ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार में मंत्री सुशांत चौधरी विपक्ष पर हुए इस हमले का नेतृत्व कर रहे थे. राय बर्मन ने मांग की कि निर्वाचन आयोग, मजलिसपुर सहित पांच विधानसभा सीटों पर अलग से चुनाव करवाया जाए. कांग्रेस नेता की ओर से इस घटना से सबंधित एक वीडियो भी जारी किया गया है. गौरतलब है कि इस समय प्रदेश में भाजपा की सरकार है.
भारत निर्वाचन आयोग (ECI) की इस साल होने जा रहे 9 राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में नगालैंड, मेघालय व त्रिपुरा में होने वाले चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे जिन्होंने जानकारी दी कि नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा की विधानसभाओं का कार्यकाल 12 मार्च, 15 मार्च और 22 मार्च को समाप्त होगा, इससे पहले ही तीनों राज्यों में नए सिरे से सरकार का गठन किया जाना है. इसी कड़ी में चुनाव की तारीखों की घोषणा की गई है.
त्रिपुरा 16 फरवरी को वोटिंग होगी नागालैंड और मेघालय में एक साथ चुनाव करवाए जाएंगे. जहां 27 फरवरी में दोनों राज्यों में वोटिंग की जाएगी. तीनों राज्यों में एक ही दिन काउंटिंग की जाएगी. चुनाव आयोग के ऐलान के मुताबिक़ 2 मार्च को तीनों राज्यों के रिजल्ट की घोषणा की जाएगी.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त
क्या अमित शाह की आलोचना करना राष्ट्रीय लोक दल के प्रवक्ता को भारी पड़ गया…
सर्दियों के मौसम में शरीर को गर्म रखने और पोषण प्रदान करने के लिए विशेष…
यूरोपीय देश अल्बेनिया ने बच्चों पर सोशल मीडिया के बढ़ते नकारात्मक प्रभाव को ध्यान में…
सर्दी का मौसम जहां सुकून और गर्म चाय की चुस्कियों के लिए जाना जाता है,…
साईं पल्लवी रविवार को वाराणसी पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने देर शाम मां गंगा की…
असम के सिलचर में गर्ल्स हॉस्टल नंबर 1 के पास करीब 100 किलो वजन का…