Inkhabar logo
Google News
बीजेपी ने ममता बनर्जी पर लगाया आरोप, कहा महिला होने के बावजूद…

बीजेपी ने ममता बनर्जी पर लगाया आरोप, कहा महिला होने के बावजूद…

नई दिल्ली : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जूनियर डॉक्टर की रेप के बाद हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस घटना पर बीजेपी पूरी तरह ममता बनर्जी पर हमलावर है. बीजेपी नेता संबित पात्रा ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि पेशे से मैं एक डॉक्टर भी हूं ,और आज अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर अपनी कम्यूनिटी के साथ मजबूती से खड़ा हूं. जो डाक्टर होता है वह अपना पूरा जीवन देश की सेवा और रोगियों की सेवा के लिए लगाता है .मुझे बड़ा आश्चर्य होता है कि जिस तरह का जघन्य कांड बंगाल में हुआ उसे छिपाने की कोशिश की जा रही है.

ममता बनर्जी पर लगाया आरोप

संबित पात्रा ने कहा जिस तरह का जघन्य अपराध बंगाल में हुआ है .उसे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी छिपाने की कोशिश कर रही है. ममता बनर्जी खुद भी एक महिला है .उसके बावजूद जिस तरह की तस्वीरें मेडिकल कॉलेज से आई है .उसे देखते ही रूह कांप उठती है. अगर तस्वीरें चीख-चीखकर दर्द को बयां कर रही है तो सोचिए हमारी वह बहन जिसके साथ इस प्रकार का कुकृत्य हुआ, उसको उस समय कितना दर्द और पीड़ा को सहना करना पड़ होगा.

डॉक्टरों के ट्रांसफर पर बरसे पात्रा

संबित पात्रा ने कहा आज आनन-फानन में 40-50 डॉक्टरों का ट्रांसफर किया गया है. यह ट्रांसफर क्यों किया गया है .इसके पीछे क्या छिपाना चाहती हैं ममता बनर्जी? वह खुद हेल्थ मिनिस्टर हैं. खुद होम मिनिस्टर हैं और प्रदेश की मुख्यमंत्री भी हैं. मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा कि जिसके हाथ में राज्य और स्वास्थ्य की कमान है . वह हाथ में प्लेकार्ड लेकर उतरी हैं कि मुझे न्याय चाहिए. किससे न्याय चाहिए? न्याय आपसे चाहिए, सुरक्षा आपसे चाहिए.

ये भी पढ़े :स्वास्थ्य मंत्रालय की हड़ताली डॉक्टरों से ड्यूटी पर लौटने की अपील, समिति का होगा गठन

Tags

bjpKolkata Rape Murder casemamta banrjeeTMC
विज्ञापन