ओडिशा में बीजू जनता दल (बीजेडी) ने अपने नेता और केंद्रपाड़ा से लोकसभा सांसद बैजयंत जय पांडा को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निलंबित कर दिया है. BJD के उपाध्यक्ष एस.एन. पात्रा ने कहा कि यह फैसला बीजेडी प्रमुख और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लिया है. सूत्रों की मानें तो बैजयंत पांडा के निलंबन की दो वजहें बीजेपी नेताओं से उनकी बढ़ती नजदीकियां और उनके द्वारा सांसद निधि का दुरुपयोग करना भी बताई जा रही हैं. जय पांडा ने इस मामले में ट्वीट कर हैरानी जताई और इसे अपने खिलाफ एक आईएएस अफसर द्वारा रची गई साजिश करार दिया.
भुवनेश्वरः ओडिशा की राजनीति में बुधवार का दिन बेहद अहम रहा. राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी बीजू जनता दल (बीजेडी) ने अपने नेता और सांसद बैजयंत जय पांडा को पार्टी से निलंबित कर दिया. जय पांडा पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है. बीजेडी की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की वजह से बैजयंत पांडा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैजयंत पांडा के निलंबन की दो वजहें बीजेपी नेताओं से उनकी बढ़ती नजदीकियां और उनके द्वारा सांसद निधि का दुरुपयोग करना भी बताई जा रही हैं.
बीजेडी के उपाध्यक्ष एस.एन. पात्रा ने बुधवार को बताया कि पार्टी प्रमुख और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने जय पांडा के निलंबन का फैसला लिया है. एस.एन. पात्रा ने जानकारी दी कि अनुशासनात्मक आधार पर कार्रवाई करते हुए बैजयंत पांडा को पार्टी से निलंबित किया गया है. बैजयंत पांडा ने अपने निष्कासन पर हैरानी जताते हुए बुधवार को ट्वीट कर दुख जताया. जय पांडा ने लिखा, ‘मैं इस खबर से हैरान हूं. नवीन पटनायक जी यह काफी दुख की बात है कि आपने मेरे खिलाफ हो रही साजिश नहीं देख सके, जो एक IAS अफसर के नेतृत्व में की जा रही थी. मैं पार्टी द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज करता हूं. ये सभी आरोप गलत और आधारहीन हैं. मैं अगला कदम उठाने से पहले भगवान जगन्नाथ से मुझे दिशा निर्देश देने की प्रार्थना करता हूं.’
*I'm shocked at this news
*Very very sad @Naveen_Odisha didn't see thru the conspiracy agnst me led by an IAS ofcr now controlling th party
*I vehemently deny the allegations agnst me, they are entirely false & baseless
*I will pray to Jagannath for guidance b4 i respond further— Baijayant Jay Panda (@PandaJay) January 24, 2018
गौरतलब है कि बैजयंत पांडा वर्तमान में ओडिशा की केंद्रपाड़ा सीट से लोकसभा सांसद हैं. जय पांडा उपनाम से जाने वाले बीजेडी नेता राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं. जय पांडा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. राजनीति के साथ-साथ वह कई तरह के सामाजिक सरोकारों से जुड़ी गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहते हैं. बताते चलें कि जय पांडा पर बीजेपी नेताओं से करीबी के भी आरोप लगते रहे हैं. इस मामले की जांच करने के लिए नवीन पटनायक द्वारा नियुक्त की गईं कटक जिले की ऑब्जर्वर ऊषा देवी ने बुधवार को ही अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. यह भी माना जा रहा है कि इन्हीं आरोपों की वजह से उन्हें बुधवार को ही पार्टी से निलंबित किया गया है.
ओडिशा बीजेपी अध्यक्ष ने लगाया दो लोगों पर बंदूक की नोक पर धमकाने का आरोप