बिश्नोई के गुर्गों ने बिजनेसमैन को धमकाया, मांगी करोड़ों की रंगदारी

जयपुर : राजस्थान में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खास गुर्गे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जहां गुर्गों ने बीते दिनों रोहित गोदारा के नाम से जयपुर के एक बिज़नेस मैन से एक करोड़ की रंगदारी मांगी है. जानकारी के अनुसार इन गुर्गों ने बिजनेसमैन को वॉट्सऐप पर रंगदारी देने के लिए कॉल […]

Advertisement
बिश्नोई के गुर्गों ने बिजनेसमैन को धमकाया, मांगी करोड़ों की रंगदारी

Riya Kumari

  • January 10, 2023 5:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जयपुर : राजस्थान में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खास गुर्गे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जहां गुर्गों ने बीते दिनों रोहित गोदारा के नाम से जयपुर के एक बिज़नेस मैन से एक करोड़ की रंगदारी मांगी है. जानकारी के अनुसार इन गुर्गों ने बिजनेसमैन को वॉट्सऐप पर रंगदारी देने के लिए कॉल किया. इतना ही नहीं जब बिज़नेसमैन ने कोई भी पैसे देने से इनकार किया तो उन्होंने रुपए नहीं देने पर अपहरण करने की भी धमकी दी.

ये है पूरा मामला

इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में मामला दर्ज़ करवाया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को लेकर कुछ भी बोलने से कतरा रही है. दूसरी ओर मामले को लेकर व्यापारी दहशत में है. बता दें, पीड़ित जयपुर के सी-स्कीम का निवासी है. बिज़नेसमैन का नाम जितेंद्र पंवार बताया जा रहा है जो पेशे से कंट्रेक्शन और क्लब बिजनेस के मालिक हैं. उन्हें रविवार की शाम को ये धमकी भरा कॉल आया था. शाम करीब 6 बजे इस फ़ोन पर उन्हें किसी ने खुद को बीकानेर का गोदारा बताकर धमकाया.

शांत है पुलिस

जितेंद्र के अनुसार इस कॉल पर कहा गया कि ‘सोमवार शाम तक एक करोड़ रुपए तय समय पर मिल जाना चाहिए नहीं तो उन्हें उठा लिया जाएगा. इसके बाद बदमाशों ने फ़ोन काट दिया. धमकी भरे इस कॉल के बाद जितेंद्र ने बिना किसी देरी के अशोक नगर थाने में एक करोड़ की रंगदारी मांगे जाने और अपहरण के मामले में शिकायत दर्ज़ करवाई. गौरतलब है कि फ़ोन करने वाले ने अपना नाम रोहित गोदारा बताया था. रोहित गोदारा को लॉरेंस बिश्नोई के खास गुर्गों में गिना जाता है. राजस्थान में वहीं लॉरेंस बिश्नोई के गैंग को ऑपरेट करता है. इतना ही नहीं उसके नाम व्यापारियों को गोली मारने के कई मुक़दमे भी चल रहे हैं.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement