शहापुर, Bird Flue in Maharashtra: शहापुर के गांव बिलोली गांव में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. इसके चलते गाँव में फिलहाल दहशत का माहौल छाया हुआ है. इसी कड़ी में ठाणे जिला प्रशासन ने इस गांव के एक किलोमीटर आस-पास के एरिया को बर्ड फ्लू संसर्ग जन्य जोन घोषित कर दिया है. इसके साथ ही, ठाणे जिलाधिकारी ने इस एक किलोमीटर के परिसर में चिकन अंडे मुर्गियों के खाद्य पदार्थ को नष्ट करने का आदेश दे दिया है.
शहापुर के गांव बिलोली गाँव में इस समय बर्ड फ्लू की आशंकाओं के बीच दहशत का माहौल छाया हुआ है. दरअसल, गाँव में कुछ ही दिनों में 3000 से अधिक मुर्गिया मरी है, जिसके चलते गाँव में बर्ड फ्लू की आशंका जताई जा रही है. वहीं, मामले की स्पष्ट जांच के लिए जिला प्रशासन ने मुर्गियों के मौत की असली वजह जानने के लिए मरी हुई मुर्गियों के सैम्पल को पुणे लैब में जांच के लिए भेज दिया है.
वहीं, गाँव में एक साथ 3000 मुर्गियों के मरने और बर्ड फ्लू की आशंकाओं को देखते हुए पोल्ट्री फार्मिंग से जुड़े व्यवसाइयों ने सरकार से उन्हें राहत देने की मांग की है.
महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू की बढ़ती आशंकाओं के बीच बीएमसी मार्केट विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फिलहाल मुंबई में बर्ड फ्लू का एक भी मामला सामने नहीं आया है. इसके बावजूद बीएमसी मौजूदा स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और लोगों से चिकन को अच्छे से पकाकर खाने की अपील की जा रही है. बीएमसी ने वॉर्ड स्तर पर अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में नजर बनाए रखने के लिए भी कहा है. वहीं, पशुसंवर्धन आयुक्तालय ने लोगों से अपील की है कि राज्य में कही भी पक्षियों के मरने की घटना होती है या फिर किसी पोल्ट्री फार्म में अचानक मुर्गियों की मृत्यु होती है तो 18002330418 नंबर पर कॉल कर जानकारी दी जाए.
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…