नई दिल्ली: राजस्थान के जैसलमेर में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। जैसलमेर में 8 कुरजां पक्षियों की बर्ड संक्रमण से मौत हो गई है। बर्ड फ्लू के कारण प्रशासन में हड़कंप मच गया है। प्रवासी पक्षियों की मौत में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। बता दें कि भोपाल लैब की रिपोर्ट में 9 मृत कुरजां पक्षियों में बर्ड फ्लू का संक्रमण पाया गया था। इसके लिए सभी विभागों की आपात बैठक बुलाकर जिला कलेक्टर ने बचाव, जांच और निगरानी के निर्देश दिए हैं।

जांच रिपोर्ट ने किया खुलासा

जानकारी के अनुसार प्रवासी पक्षियों की मौत के बाद बर्ड फ्लू की पुष्टि से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। भोपाल लैब की रिपोर्ट के अनुसार 9 मृत कुरजां पक्षी बर्ड फ्लू से संक्रमित निकले हैं। इस मामले में जिला कलेक्टर ने सभी विभागों की आपात बैठक बुलाकर बचाव और निगरानी के निर्देश दिए। बता दें की भोपाल लैब की रिपोर्ट आने के बाद जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में पक्षी विशेषज्ञ, प्रशासनिक अधिकारी, चिकित्सा विभाग, वेटेनरी विभाग, आपदा प्रबंधन एवं वन विभाग के अधिकारियों सहित अन्य ने शिरकत की। बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद अब प्रवासी पक्षियों के शव मिलने की स्थिति में पूरे प्रोटोकॉल के साथ उठाया जाएगा। जिसमें सभी सावधानियां बरती जाएगी।

साजिश की आशंका

इस खतरनाक वायरल ने निपटने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। इसके अलावा टीमों को विशेष सावधानी बरतने के दिए निर्देश दिए गए। लोगों में प्रवासी पक्षियों की मौत होने से डर का माहौल। पशु पालन विभाग व वन विभाग की संयुक्त रूप से भी एक टीम बनाई गई इनके अधिकारियों द्वारा तालाबों व अलग-अलग जलाशयों का मुआयना किया। हालांकि ये संक्रमण प्रवासी पक्षियों में पाया गया है। इस कारण ऐसी आशंका जताई जा रही है कि पड़ोसी देश पाकिस्तान इस बर्ड फ्लू का संक्रमण भारतीय पक्षियों में फैलाने की साज़िश रच रहा है। हालांकि फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। अभी प्रशासन का एक मात्र लक्ष्य इस संक्रमण को फैलने से रोकना है।

Also Read…

छत्तीसगढ़ के बासागुड़ा में नक्सलियों ने किया धमाका, IED ब्लास्ट से ड्यूटी पर तैनात 2 जवान घायल