अगरतला. भाजपा नेता बिप्लव कुमार देब ने शुक्रवार को त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. इस दौरान उनके साथ उनकी कैबिनेट के मंत्रियों ने भी शपथ ली. जिशनु देब बर्मा ने त्रिपुरा के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. भाजपा और उसके समर्थक दल इंडीजीनस पीपल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT) के नए विधायकों की बिप्लव कुमार देब को राज्य के मुख्यमंत्री चुना गया. बिपलव कुमार देब की कैबिनेट में संतना चकमा, नरेंद्र चंद्र देबबर्मा, रतन लाल नाथ, सुदीप रॉय बर्मन, प्रंजित सिंह रॉय, मनोज कांति देब और मेवार कुमार जमनतिया शामिल हैं.
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, पूर्व पार्टी नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी उपस्थित रहे. दरअसल हाल ही में भाजपा और IPFT ने मिलकर राज्य में लंबे समय से कब्जा जमाए हई कम्यूनिस्ट पार्टी को हराकर इतिहास रचा है. बता दें कि त्रिपुरा में पिछले 25 साल से कम्यूनिस्ट पार्टी का राज था. लेकिन हाल ही में भाजपा ने राज्य में 59 में से 35 सीटों पर जीत दर्ज की है वहीं IPFT ने 8 सीटें जीती हैं.
शपथ समारोह बाद पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव लंबे समय तक याद रहेगा. हमें साथ मिल कर काम करना है. राज्य में जल्द ही बदलाव दिखेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह सरकार जिन्होंने हमें वोट दिए हैं उनके लिए भी है और जिन्होंने वोट नहीं दिए हैं उनके लिए भी है.इसके अलावा अमित शाह ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार आने के बाद पूर्वोतर में विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि हम त्रिपुरा को मॉडल स्टेट बनाएंगे.
सिंगापुर में राहुल गांधी का भाजपा पर हमला, कहा- खतरनाक है ध्रुवीकरण की राजनीति
लेनिन, भीम राव आंबेडकर और महात्मा गांधी के बाद अब हनुमान की मू्र्ति के साथ छेड़छाड़
यूनुस के विदेश मंत्री तौहीद हुसैन ने कहा है कि भारत को तुरंत शेख हसीना…
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…