भोपाल: मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक मामला सामने आया है, यहां एक चाय बेचने वाला शख्स 90 हजार की लूना बाइक खरीदने शोरूम पहुंचा, उसने लूना बाइक तो खरीद ही लिया.
भोपाल: मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक मामला सामने आया है, यहां एक चाय बेचने वाला शख्स 90 हजार की लूना बाइक खरीदने शोरूम पहुंचा, उसने लूना बाइक तो खरीद ही लिया, लेकिन सेलिब्रेशन में 60 हजार रुपए खर्च कर दिए, इस मामले के बाद ये चाय वाला चर्चा में है जिसने 90 हजार की बाइक खरीदने पर 60 हजार का सेलिब्रेशन किया.
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक चाय वाला अपने अनोखे कारनामों से चर्चा में है, यहां एक चाय वाले ने 90 हजार की लूना बाइक लेने पर सेलिब्रेशन में 60 हजार रुपए खर्च कर दिए, चाय वाला लूना बाइक खरीदने के लिए डीजे के साथ शोरूम पहुंचा, पूजन के बाद चाय वाले ने अपने साथियों के साथ डीजे पर जमकर डांस किया और फिर लूना को क्रेन पर टांग कर नाचते गाते घर गया, इस नजारे को जिसने ने भी देखा वो हैरान रह गया.
पुरानी शिवपुरी क्षेत्र के रहने वाले मुरारी कुशवाहा एक चाय की दुकान चलता है. मुरारी कुशवाहा अपने बच्चों को लूना दिलाने के लिए दुर्गादास राठौड़ चौराहा के पास स्थित बाइक शोरूम पर पहुंचा था, जहां पर लोगों ने देखा कि मुरारी कुशवाहा लूना बाइक खरीदने के लिए क्रेन और डीजे के साथ आया तो लोग हैरान रह गए. वहीं कोतवाली पुलिस ने तेज आवाज में डीजे बजाने के आरोप में डीजे संचालक और मुरारी कुशवाहा के खिलाफ केस दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
हिंदुओ सब एकजुट हो जाओ! दशहरा पर भागवत की दहाड़ से दहल उठे 57 इस्लामिक मुल्क