Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • इतना बदल चुका है Bihar का वायरल बॉय Sonu Kumar, नया Video देखकर मुस्कुरा जाएंगे

इतना बदल चुका है Bihar का वायरल बॉय Sonu Kumar, नया Video देखकर मुस्कुरा जाएंगे

पटना: बिहार का वायरल बॉय सोनू कुमार तो आपको भी याद होगा जिसकी हाजिर जवाबी देख कर पूरा देश हैरान रह गया था. उसकी तुलना कई बड़े राजनीतिक नेताओं से होने लगी थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब बिहार का वायरल बॉय सोनू कुमार कहां है. आइए आपको दिखाते हैं सोनू कुमार का […]

Advertisement
  • April 2, 2023 5:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार का वायरल बॉय सोनू कुमार तो आपको भी याद होगा जिसकी हाजिर जवाबी देख कर पूरा देश हैरान रह गया था. उसकी तुलना कई बड़े राजनीतिक नेताओं से होने लगी थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब बिहार का वायरल बॉय सोनू कुमार कहां है. आइए आपको दिखाते हैं सोनू कुमार का लेटेस्ट वीडियो जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आपके भी चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी.

सामने आया वायरल बॉय का नया वीडियो

अलहदा, बेबाक और बातूनी अंदाज को लेकर रातों रात सोशल मीडिया पर चर्चा में आने वाला बिहार का वायरल बॉय सोनू एक बार फिर वायरल हो रहा है. 11 साल का सोनू बिहार के सीएम नीतीश कुमार के सामने अपनी पीड़ा जाहिर कर चर्चा में आया था. फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम यूज़र्स उसे बहुत ही अच्छे से जानते हैं.

दरअसल सोनू की बात एक बार फिर इसलिए छिड़ गई है क्योंकि वह अचानक सोशल मीडिया पर नज़र आने लगा है. लेकिन इस बार सोनू ने भी ट्विस्ट डाल दिया है जहां इस बार सोनू अंग्रेजी भाषा में अपनी बात रखता नज़र आ रहा है. इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वह बड़ी ही मासूमियत से अंग्रेजी भाषा में अपनी बात रख रहा है. इसके अलावा वह अपनी पढाई से जुड़ी कई बातें भी लोगो के साथ शेयर कर रहा है. सोशल मीडिया पर यूज़र्स अब उसकी सराहना कर रहे हैं.

कहां हैं सोनू?

बता दें, वायरल बॉय सोनू अब 7वीं क्लास का छात्र है और अच्छे स्कूल से पढाई कर रहा है. वह राजस्थान के कोटा में IIT करने की तैयारी कर रहा है. पिछले साल उसके एडमिशन को लेकर भी खूब बवाल हुआ था. फेमस कोचिंग संस्थान एलेन एकेडमी में उसका एडमिशन करवाया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कोचिंग संस्थान ने ही सोनू के रहने, खाने, पहनने तक की जिम्मेदारी भी उठाई है. बहरहाल उसका दूसरा वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

Advertisement