पटना: आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में आज रविवार 24 नवंबर को बदलो बिहार कार्यकर्ता सम्मेलन’ का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी. वहीं उन्होंने कहा कि झारखंड में एनडीए की करारी हार हुई है. बिहार में भी बदलाव होगा.
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस डबल इंजन की सरकार में एक इंजन भ्रष्टाचार में तो दूसरा इंजन अपराध में लगा हुआ है. बिहार में 20 साल से एनडीए की सरकार है और 11 साल से प्रधानमंत्री मोदी भी हैं, लेकिन उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया. नरेंद्र मोदी की सरकार ने 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया था, लेकिन कोई नौकरी नहीं दी गई. लोग हर दिन पलायन कर रहे हैं, लोग महंगाई और गरीबी से त्रस्त हैं. पहले गैस सिलेंडर ₹400 में मिलता था, अब ₹1200 में मिलता है।
जो स्मार्ट मीटर लगाया गया है वह स्मार्ट मीटर नहीं, चीटर मीटर है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जमीन सर्वे में भ्रष्टाचार हो रहा है. पुल-पुलिया टूट रहे हैं. जब बाढ़ आती है तो केंद्र सरकार कोई विशेष पैकेज नहीं देती. हम सब मिलकर मोदी सरकार को हटा देंगे.’ जब हम सरकार में उप मुख्यमंत्री थे तो हमने जातीय जनगणना करायी, आरक्षण की सीमा 65 प्रतिशत तक बढ़ायी. अब भाजपा वाले कह रहे हैं कि हम आरक्षण खत्म कर देंगे।
ये भी पढ़ें: मौलाना ने दिखाई ताकत, भगवा पर भी उठाया सवाल, इस गैंगेस्टर को बताया बीजेपी का गुंडा
छोटी बच्ची का खूबसूरत डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर…
जल्द ही पाकिस्तान की सेना बांग्लादेश सैन्य अभ्यास करने जाएगी। अगर ऐसा होता है तो…
सुनीता विलियम्स इस बार अपनी टीम के साथ अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर क्रिसमस मना रही…
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग बिना किसी सेफ्टी के हाईवे पर…
दिल्ली सरकार के महिला और बाल विकास विभाग ने बुधवार-25 दिसंबर की सुबह अखबारों में…
सर्च इंजन को लेकर एप्पल और गूगल के बीच एक अहम कॉन्ट्रैक्ट है। इसके तहत…