सनातन के समय कुछ ताकतवर लोगों ने लोगों को पानी नहीं पीने दिया। मंदिर में नहीं जाने दिया। घोड़े पर नहीं चढ़ने दिया। जाति के आधार पर जुल्म किया गया।
नई दिल्ली। बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव बीते कुछ दिनों से सुर्ख़ियों में है। दरअसल उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को 24 घंटे में खत्म करने की धमकी दी थी। इसके बाद से उन्हें धमकी भरे कॉल्स मैसेज आने लगे। इन सबके बीच पप्पू यादव का एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें वो कह रहे थे कि जिस दिन आप अल्लाह को महसूस कर लीजिएगा उस दिन इस्लाम कबूल कर लोगे। अगर नहीं कर पाए तो मेरा नाम बदल लेना।
पप्पू यादव ने अब अपने वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है। शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पप्पू यादव अपने इस्लाम वाले बात पर निडर होकर बोलते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि मैं आज भी कह रहा हूं कि सनातन के समय कुछ ताकतवर लोगों ने लोगों को पानी नहीं पीने दिया। मंदिर में नहीं जाने दिया। घोड़े पर नहीं चढ़ने दिया। जाति के आधार पर जुल्म किया गया।
Pappu Yadav:
“In Sanatan, people were discriminated on caste basis, and promote Racialism. That’s why People adopted other religions.
~ If Muslims keep good behaviour, ENTIRE GLOBE will ADOPT ISLAM.”Watch this. @shubhankrmishra GRILLS him hard🔥👌 pic.twitter.com/qBFiBThxQp
— The Analyzer (News Updates🗞️) (@Indian_Analyzer) December 8, 2024
पप्पू यादव यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि अगर तुम अपना आचरण सही रखोगे तो पूरी दुनिया इस्लाम के विचार को फॉलो करेगी। क्या कारण है कि तीन हिस्सा इस्लाम हो गए लेकिन सबसे पहले आया सनातन नहीं फ़ैल पाया। हमारी सनातन क्यों नहीं बढ़ी क्योंकि हमने कट्टरवाद को बढ़ावा दिया। हमने पाखंड बढ़ाया। हमने अन्धविश्वास को जन्म दिया।
यूनुस से आर-पार के मूड में मोदी! बांग्लादेश को आखिरी अल्टीमेटम देने आज पहुंचेगा भारत का दूत