• होम
  • बिहार
  • नीतीश कुमार को वोट न देने पर बौखलाए JDU नेता, मुस्लिमों की खोली आंखें, अब की बार तीर छाप!

नीतीश कुमार को वोट न देने पर बौखलाए JDU नेता, मुस्लिमों की खोली आंखें, अब की बार तीर छाप!

]संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार के 19 साल के ट्रैक रिकॉर्ड में बिहार में एक दिन भी कर्फ्यू नहीं लगा, इससे बड़ा ट्रैक रिकॉर्ड क्या हो सकता है? एक दिन मैं पूरे दिन नवादा में था. 19 साल में उन्होंने सबके लिए काम किया. हम अपील करेंगे कि जिन्होंने वोट नहीं दिया वे एक बार वोट डालकर देखें कि क्या उन्हें लगता है कि नीतीश कुमार ने आपके लिए काम किया है.

JDU leaders angry over not voting for Nitish Kumar, opened the eyes of Muslims, this time the arrow is printed!
inkhbar News
  • December 9, 2024 3:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

पटना: कुछ दिन पहले बिहार के मुजफ्फरपुर में जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने अल्पसंख्यक वोटों को लेकर बयान दिया था. एक बार फिर से बयानबाजी शुरू हो गई है. अब जेडीयू के राज्यसभा सांसद और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने अल्पसंख्यकों को लेकर एक संदेश दिया है. पिछले रविवार (08 दिसंबर) को वह कटिहार में थे. वहीं यहां उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से भी बातचीत की.

 

पूरे दिन नवादा में था

 

संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार के 19 साल के ट्रैक रिकॉर्ड में बिहार में एक दिन भी कर्फ्यू नहीं लगा, इससे बड़ा ट्रैक रिकॉर्ड क्या हो सकता है? एक दिन मैं पूरे दिन नवादा में था. 19 साल में उन्होंने सबके लिए काम किया. हम अपील करेंगे कि जिन्होंने वोट नहीं दिया वे एक बार वोट डालकर देखें कि क्या उन्हें लगता है कि नीतीश कुमार ने आपके लिए काम किया है. आपकी सेवा की है. तुम्हारी आत्मा तो गवाही देगी ना?

मुसलमानों को लेकर पत्रकारों ने संजय झा से सवाल पूछा कि क्या आपको लगता है कि उन्हें वोट नहीं मिलता? इस पर उन्होंने कहा कि अगर नहीं मिलता है तो विपक्ष को ही वोट मिलता है. जब उनसे बीजेपी के साथ रहने पर मुसलमानों की नाराजगी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जो भी काम किया है, उस वक्त भी बीजेपी उनके साथ थी, जिन्हें उन लोगों ने वोट दिया था.

 

बीजेपी उनके साथ थी

 

वहीं उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने उनके लिए क्या किया? संजय झा ने कहा कि 2005 में जब बिहार में बदलाव हुआ और नीतीश कुमार की सरकार बनी तो बीजेपी उनके साथ थी. जो भी काम होता, दोनों मिल कर करते. फिर उन्होंने बात दोहराते हुए कहा कि एक बार फिर नीतीश कुमार को वोट नहीं देने वालों के पास 2025 में पुराना हिसाब चुकता करने का मौका है.

 

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश की लहर गाजियाबाद तक पहुंची, हिंदू संगठनों ने उठाई आवाज, BJP सांसद ने दी चेतावनी