पटना : बिहार के CM नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा राजनितिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। नीतीश कुमार रविवार (29 दिसंबर, 2024) को दिल्ली आ रहें हैं। नीतीश कुमार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के परिवार और बीजेपी नेताओं से मुलाकात करेंगे। नितीश कुमार का दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब बिहार की राजनीति में हलचल तेज है। BJP और JDU के बीच खटपट की खबरें सामने आ ही रही है। इस खटपट के बीच RJD ने भी नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने का न्योता दे दिया है।
CM नीतीश कुमार दिल्ली में अपना रूटीन चेकअप करवाने आ रहे हैं। CMO के अनुसार यह एक दिन का दौरा होगा। वे शाम तक पटना लौट आएंगे। इस दौरे में संभावना जताई जा रही है कि राजनितिक भेंट भी हो सकती है। अब तक इस बात कि आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। नीतीश कुमार पहले भी स्वास्थ्य जांच, खासकर आंखों की जांच के लिए दिल्ली जा चुके हैं। इसलिए कहा जा रहा है कि यह दौरा स्वास्थ्य जांच के लिए है।
दिल्ली में नीतीश कुमार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के परिवार से मुलाकात कर सकते हैं। इसके अलावा बीजेपी नेताओं से भी उनकी मुलाकात की संभावना है। हालांकि, इन मुलाकातों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। राजनीतिक हलकों में नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे के मायने अभी से निकाले जा रहे हैं।
दरअसल, बिहार की राजनीति इस समय गर्म है। भाजपा और जदयू के बीच खटपट की खबरें आ रही हैं। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के एक बयान पर जदयू ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी थी। विजय कुमार सिन्हा ने भाजपा का मुख्यमंत्री बनाने की इच्छा जताई थी। हालांकि, बाद में उन्होंने अपने बयान से यू-टर्न ले लिया। इधर, राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने नीतीश कुमार से महागठबंधन में शामिल होने की अपील की है। ऐसे में नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा काफी अहम माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें :-
महिला स्पोर्ट्स शूज पहनकर गई ऑफिस, मालिक ने दिया टर्मिनेशन लेटर, अब कंपनी देगी ₹30 लाख
दक्षिण कोरिया में बड़ा हादसा, रनवे पर विमान फिसलने से 23 की मौत
जनवरी का महीना न सिर्फ नई शुरुआत का होता है बल्कि यह महीना कई ऐतिहासिक…
बिल्लियों और कुत्तों में डायबिटीज बहुत आम है। लगभग 1.5% कुत्तों और 0.5-1% बिल्लियों को…
पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर, 2024 तक थी। पंजीकरण प्रक्रिया 18 दिसंबर,…
नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में शतकीय पारी खेलकर भारत को संकट से उबार…
इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स महानिदेशालय (DG EME) ने भारतीय सेना इंजीनियरिंग भर्ती के लिए योग्य…