Advertisement
  • होम
  • बिहार
  • मुकेश रौशन फूट-फूट कर लगे रोने, RJD ने अपनों के साथ ही किया खेला, जाने यहां मामला

मुकेश रौशन फूट-फूट कर लगे रोने, RJD ने अपनों के साथ ही किया खेला, जाने यहां मामला

मुकेश रोशन महुआ से राजद विधायक हैं, लेकिन मुकेश रोशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह काफी भावुक हैं और उनकी आंखें नम हैं. ऐसा लग रहा है कि मुकेश रोशन रो रहे हैं. दरअसल, 2015 में महुआ विधानसभा क्षेत्र से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करने वाले तेज प्रताप यादव ने एक बयान दिया था. इस बयान के बाद मुकेश रोशन की आंखें नम हैं.

Advertisement
Mukesh Roshan started crying bitterly, RJD played with its own people, know the matter here
  • December 10, 2024 3:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

पटना: बिहार की राजनीति में राजद विधायक मुकेश रोशन चर्चा में बने हुए हैं. बिहार विधानसभा का कोई भी सत्र हो, मुकेश रोशन अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. मुकेश रोशन महुआ से राजद विधायक हैं, लेकिन मुकेश रोशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह काफी भावुक हैं और उनकी आंखें नम हैं. ऐसा लग रहा है कि मुकेश रोशन रो रहे हैं.

 

मुकेश रोशन की आंखें नम

 

दरअसल, 2015 में महुआ विधानसभा क्षेत्र से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करने वाले तेज प्रताप यादव ने एक बयान दिया था. इस बयान के बाद मुकेश रोशन की आंखें नम हैं. तेज प्रताप यादव रविवार को महुआ गये थे. वहां मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि महुआ उनका पुराना विधानसभा क्षेत्र है. उन्होंने यहां काफी काम किया है.

 

 

तेज प्रताप ने महुआ में मेडिकल कॉलेज और सड़कों के निर्माण का भी जिक्र किया. आपको बता दें कि तेज प्रताप यादव ने 2015 में महुआ विधानसभा से जीत हासिल की थी. इसके बाद 2020 में उन्होंने हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीता. इधर मिली जानकारी के मुताबिक मुकेश रोशन ने कहा है कि वह पार्टी के कार्यकर्ता हैं. पार्टी जो भी निर्णय लेगी, वह उसे स्वीकार है. मुकेश रोशन खुलकर कुछ नहीं कह रहे हैं.

चुनाव लड़ सकते हैं

 

वहीं मुकेश रोशन ने कहा कि वह अपने संघर्ष के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने हमेशा संघर्ष किया है. वह हमेशा लालू यादव के विचारों के साथ खड़े रहते हैं. तेजप्रताप कहीं से भी चुनाव लड़ सकते हैं. वह पहले भी इस क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं.वह पहले से ही एक डॉक्टर हैं और अगर पार्टी उन्हें टिकट नहीं देती है तो वह कम से कम एक डॉक्टर का क्लिनिक तो चला ही सकते हैं.

 

हेलीकॉप्टर लेकर आए थे

 

आपको बता दें कि राजद विधायक मुकेश रोशन अपने विरोध के तरीके को लेकर काफी चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आंखों पर पट्टी बांधकर नीतीश कुमार के सुशासन के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया था. इससे पहले 2022 में भी मुकेश रोशन बिहार विधानसभा के सत्र में खिलौना हेलीकॉप्टर लेकर आए थे. तब उन्होंने कहा था कि यह डबल इंजन हेलीकॉप्टर है. इससे नीतीश कुमार शराब ढूंढ लेंगे.

 

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश की लहर गाजियाबाद तक पहुंची, हिंदू संगठनों ने उठाई आवाज, BJP सांसद ने दी चेतावनी

Advertisement