पटना: बिहार की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में एनडीए का जबरदस्त प्रदर्शन रहा. चारों सीटों पर एनडीए की जीत हुई. इमामगंज सीट पहले से ही एनडीए के कब्जे में थी, जिसे बरकरार रखते हुए तरारी, रामगढ़ और बेलागंज में भी एनडीए ने शानदार जीत हासिल की. इस जीत के बाद एनडीए नेताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. अब बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने उपचुनाव में चारों सीटों पर एनडीए की जीत पर कहा कि नीतीश जी ने लालू यादव को इतनी बार हराया है कि वह इस दर्द को भूल नहीं पा रहे हैं.
दरअसल, मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि ‘नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में लालू प्रसाद जी को इतनी हार मिली है कि वह उस दर्द को सहन नहीं कर पा रहे हैं. एनडीए 2005 से लगातार राजद को हरा रहा है और आगे भी हराता रहेगा. लालू परिवार का कोई एजेंडा नहीं है. उनका परिवार सिर्फ बिहार की जनता को लूट रहा है, जिसे राज्य की जनता समझ चुकी है. बिहार में एनडीए की सरकार है.
आपको बता दें कि कल उपचुनाव में हार पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि चुनाव में हार-जीत लगी रहती है. कुछ सीटों पर हार से कुछ हासिल नहीं होता. वहीं हमने लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया था और 2025 के विधानसभा चुनाव में भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे. इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी.
इंडिया अलायंस के अलावा इस बार जन सुराज पार्टी की भी खूब चर्चा रही. प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी पहली बार चुनावी मैदान में उतरी थी, लेकिन पार्टी का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली. इमामगंज, बेलागंज और तरारी सीट पर जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहे, जबकि रामगढ़ सीट पर पार्टी के उम्मीदवार चौथे स्थान पर रहे.
ये भी पढ़ें: हिंदू-मुसलमान के बीच रची साजिश, सपा के नेता का हाथ, क्या UP में अखिलेश का चलेगा सिक्का?
RJ सिमरन का शव उनके गुरुग्राम स्थित घर पर पंखे से लटका मिला है। पुलिस…
आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि वह कांग्रेस को…
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस, आप और भाजपा तीनों हमलावर है. कांग्रेस को लग…
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी)…
तमिलनाडु के कोयम्बटूर में BJP प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने ‘भीष्म प्रतिज्ञा’ ली, कि जब…
यूनुस सरकार के अधिकारियों ने आशंका जताई है कि इस अग्निकांड को सरकारी दस्तावेजों को…