पटना: बिहार के जमुई जिले में प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात का मामला चर्चा में है। सदर थाना क्षेत्र में घटी इस घटना में एक प्रेमी जोड़े को रात के अंधेरे में चोरी-छिपे मिलना भारी पड़ गया। ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई और उन्होंने दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद आपसी सहमति से दोनों परिवारों ने हिंदू रीति-रिवाज से स्थानीय मंदिर में उनकी शादी करवा दी।
जानकारी के अनुसार, खैरा प्रखंड के प्रधानचक निवासी कन्हैया मंडल के बेटे उमाशंकर और लखनपुर निवासी उदय मंडल की बेटी शिवानी कुमारी के बीच ढाई साल से प्रेम संबंध चल रहा था। उमाशंकर अक्सर लखनपुर और आसपास के गांवों में अपनी रिश्तेदारी में आता-जाता रहता था, जहां उसकी मुलाकात शिवानी से हुई। धीरे-धीरे दोनों का रिश्ता गहरा होता गया और उन्होंने जीवन भर साथ निभाने की कसमें खा लीं।
घटना की रात उमाशंकर अपनी प्रेमिका शिवानी से मिलने चुपचाप लखनपुर गांव पहुंचा। ग्रामीणों को दोनों की मुलाकात की भनक लग गई और उन्होंने दोनों को मौके पर पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों के परिवारों को बुलाया। ग्रामीणों और परिवारवालों ने बातचीत कर आपसी सहमति से दोनों की शादी कराने का फैसला लिया। इसके बाद पास के मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से उनकी शादी संपन्न हुई। दोनों प्रेमी बालिग बताए गए हैं।
इस दौरान उमाशंकर ने कहा, “लखनपुर में मेरी रिश्तेदारी है, जहां मैं अक्सर आता-जाता रहता हूं। यहीं मेरी मुलाकात शिवानी से हुई और धीरे-धीरे हमारा प्यार परवान चढ़ा। शिवानी ने मुझे मिलने बुलाया था, इसलिए मैं गांव आया। ग्रामीणों ने हमें पकड़ लिया और इसके बाद हमारी शादी करवा दी।” वहीं यह शादी अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
ये भी पढ़ें: Govinda Birthday special: हीरो नंबर 1 ने क्यों एक साल तक छुपाई अपनी शादी, किसका सता रहा था डर
हरियाणा के गुरुग्राम से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां ब्यूटी पार्लर…
गुजरात के भरूच से निर्भया रेप केस जैसा ही एक और मामला सामने आया है।…
आज का राशिफल बता रहा है कि आज का दिन वृष, तुला और कुंभ राशि…
भले ही कोहली इस वक्त रनों के लिए तरस रहे हों, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम में…
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा शुक्रवार (20 दिसंबर) को अंतिम समय में फंडिंग बिल पास कर सरकारी…
तमन्ना ने साल 2013 में फिल्म हिम्मतवाला से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह फिल्म…