पटना: बुधवार को बिहार में अटल जयंती समारोह के दौरान महात्मा गांधी के पसंदीदा भजन को लेकर विवाद हो गया. वहीं पटना के बापू सभागार में अटल जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान उस वक्त हंगामा मच गया जब भोजपुरी गायिका देवी ने मंच से बापू का भजन ‘ईश्वर अल्लाह तेरो नाम’ गाया. ‘ईश्वर अल्लाह तेरो नाम’ पंक्ति गाते ही कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया. ईश्वर अल्लाह नाम को लेकर कार्यक्रम में गायिका देवी को इतना विरोध झेलना पड़ा कि उन्हें मंच से माफी मांगनी पड़ी.
वहीं इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे गायिका देवी को मंच से उतारते भी दिखे. गायिका देवी को हटाकर अश्विनी चौबे खुद मंच से जय श्री राम के नारे लगाने लगे. लोक गायिका ने कहा कि भजन प्रस्तुत करते समय उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था, इसलिए उन्होंने बाद में माफी मांगी. उस वक्त मंच पर 20 से ज्यादा लोग मौजूद थे. अंत में देवी ने मशहूर गायिका शारदा सिन्हा को याद करते हुए ‘छठी मैया आई ना दुअरिया’ गाया और कार्यक्रम छोड़कर चली गईं.
बता दें कि इस विवाद पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा, ‘कल जब पटना में एक गायक ने गांधीजी का भजन “रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम” गाया तो नीतीश कुमार के साथी बीजेपी सदस्यों ने हंगामा खड़ा कर दिया. यह भजन कम समझ वाले लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है।
ये भी पढ़ें: CM आतिशी ने खोला कांग्रेस का भेद, BJP से जुड़ा है मामला, चुनाव में दिख सकता है इसका असर!
केंद्र सरकार ने घोषणा कि है मनमोहन सिंह के निधन पर देश में 7 दिन…
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश भी चीन के कर्ज वाले जाल…
Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय…
पुष्पा 2' नेपाल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बन गई है। 20…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारीरिक अस्वस्थता के बावजूद सदन की कार्यवाही में भागीदारी सुनिश्चित करने…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…