छोटी से मोमबत्ती ने मचाया हाहाकार, घर में लगी आग झुलस गया पूरा परिवार

भागलपुर जिले में एक दर्दनाक हादसे की घटना सामने आई है. घटना की जानकारी के अनुसार, गौतम सिंह नामक व्यक्ति का परिवार रात के समय बिजली न होने के कारण झोपड़ी में मोमबत्ती जलाकर सो रहा था। अचानक मोमबत्ती पलट गई और पूरे घर में आग लग गई।

Advertisement
छोटी से मोमबत्ती ने मचाया हाहाकार, घर में लगी आग झुलस गया पूरा परिवार

Yashika Jandwani

  • November 22, 2024 10:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 hours ago

पटना: बिहार के भागलपुर जिले में एक दर्दनाक हादसे की घटना सामने आई है, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की जलकर मौत हो गई. वहीं परिवार का एक सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा गुरुवार रात को उस समय हुआ जब एक मोमबत्ती की आग ने फूस के घर को अपनी चपेट में ले लिया। मृतकों में मां और दो छोटे बच्चे शामिल हैं, जबकि पिता को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पूरे घर में फैली आग

घटना की जानकारी के अनुसार, गौतम सिंह नामक व्यक्ति का परिवार रात के समय बिजली न होने के कारण झोपड़ी में मोमबत्ती जलाकर सो रहा था। अचानक मोमबत्ती पलट गई और पूरे घर में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि जब तक गौतम कुछ समझ पाते, उनकी पत्नी वर्षा देवी, बेटा प्रत्यूष और बेटी ज्योति आग में झुलस चुके थे। इस दौरान आग की लपटें पूरे घर में फैल चुकी थीं और जब तक आसपास के लोग पहुंचे, तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।

आर्थिक रूप से बहुत गरीब

गौतम सिंह भी बुरी तरह झुलस गए थे और उन्हें पीरपैंती के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उनकी स्थिति गंभीर देख उन्हें भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। मृतक के चचेरे भाई अंकित ने बताया कि गौतम सिंह का परिवार आर्थिक रूप से बहुत कमजोर था और वह एक छोटे किराने की दुकान से अपनी रोजी-रोटी चलाते थे। उनका मकान भी फूस का बना हुआ था। वहीं इस घटना के बाद, स्थानीय लोगों और अग्निशमन की टीम ने मिलकर देर रात आग पर काबू पाया। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा है और घायल गौतम का इलाज मायागंज अस्पताल में जारी है।

ये भी पढ़ें: सेंट्रल जेल में कैदी आराम से कर रहा मोबाइल पर बात, वीडियो वायरल 

Advertisement