Advertisement

बिहार: दिनदहाड़े हुई चाकूबाजी की घटना में युवक की मौत, एक घायल

पटना: नालंदा जिले के बिहार थाना क्षेत्र में बीते बुधवार को दिनदहाड़े दो गुटों में रोड पर जमकर चाकूबाजी हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर है। इस घटना के बाद बिहार शरीफ से बरबीघा जाने वाली मुख्य मार्ग को मृतक के परिवार वालों ने उसके शव को रोड […]

Advertisement
बिहार: दिनदहाड़े हुई चाकूबाजी की घटना में युवक की मौत, एक घायल
  • June 8, 2023 12:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: नालंदा जिले के बिहार थाना क्षेत्र में बीते बुधवार को दिनदहाड़े दो गुटों में रोड पर जमकर चाकूबाजी हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर है। इस घटना के बाद बिहार शरीफ से बरबीघा जाने वाली मुख्य मार्ग को मृतक के परिवार वालों ने उसके शव को रोड पर रखकर करीब एक घंटे तक जाम कर दिया। इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर बिहार थाना की पुलिस और सदर डीएसपी पहुंचे और जाम को किसी तरह हटाया। मृतक की पहचान बिहार थाना क्षेत्र के नकटपूरा गांव का रहने वाला किशोर यादव के पुत्र राहुल यादव (19) के रूप में हुई है।

चल रहा है श्याम का उपचार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोचिंग में छुट्टी होने के बाद किसी बात को लेकर राहुल से कुछ युवक लड़ाई करने लगे थे. इसी दौरान बीच-बचाव करने के लिए राहुल के दोस्त श्याम पहुंचे तभी दूसरे पक्ष के युवक ने राहुल के शरीर पर चाकू से कई बार हमला कर दिया. इसके बाद उपचार के दौरान राहुल की मौत हो गई. वहीं राहुल के दोस्त श्याम को भी चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. फिलहाल श्याम का उपचार चल रहा है।

वहीं मृतक राहुल के मामा रामस्वरूप यादव ने बताया कि रोजाना कोचिंग करने के लिए राहुल घर से गढ़पर जाता था. आज भी सुबह में कोचिंग करने के लिए घर से राहुल निकला था. करीब 11 बजे अचानक राहुल के दोस्त ने फोन करके बताया कि कुछ युवकों ने चाकू से वार करके राहुल को घायल कर दिया है. इस बात की जानकारी मिलते ही परिवार वाले कोचिंग के पास पहुंचे और घायल राहुल को उपचार के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं इस संबंध में सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि चाकूबाजी में एक युवक की मौत हुई है. फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement