पटना: बिहार के भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के निरनपुर गांव के निकट स्थित एक श्मशान घाट से 15 वर्षीय युवक का शव बीते गुरुवार के दिन पुलिस ने बरामद किया है. मृतक की पहचान कटेया गांव के रहने वाले राज अहमद के 15 वर्षीय पुत्र रियाज अहमद के रूप में हुई है। बताया […]
पटना: बिहार के भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के निरनपुर गांव के निकट स्थित एक श्मशान घाट से 15 वर्षीय युवक का शव बीते गुरुवार के दिन पुलिस ने बरामद किया है. मृतक की पहचान कटेया गांव के रहने वाले राज अहमद के 15 वर्षीय पुत्र रियाज अहमद के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रियाज बीते बुधवार की शाम से ही लापता था. इस बात की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रियाज अहमद दसवीं कक्षा का छात्र था. बीते बुधवार की शाम रियाज अपने घर से बारात देखने के लिए निकला था, लेकिन सुबह तक जब रियाज घर नहीं लौटा तो परिजनों ने अलग-अलग जगहों पर उसे तलाश किया. इसके बाद मवेशी चराने गए कुछ लड़कों ने निरनपुर गांव के निकट स्थित श्मशान घाट में एक शव पड़ा देखा और इस बात की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए तुरंत भेज दिया।
मृतक रियाज के दादा मो. यूसुफ ने बताया कि बीते बुधवार को निरनपुर गांव में बारात आई थी. वह बारात देखने के लिए शाम करीब 7 बजे घर से निकला था. देर रात जब रियाज घर नहीं आया तो खूब खोजबीन की गई लेकिन रियाज का पता नहीं चला. इस संबंध में पुलिस ने मो. यूसुफ को बताया कि रियाज का मोबाइल करीब 8 बजे बंद हुआ था. बताया जा रहा है कि रियाज के चेहरे पर ईंट-पत्थर से मारने का निशान मिला है।