Advertisement

बिहार: नालंदा में कई टुकड़ों में मिला महिला की शव, पति पर कुल्हाड़ी से काटने का आरोप

पटना: बिहार के नालंदा जिले के थरथरी थाना क्षेत्र के पूरंदरपुर गांव से कई दिनों से लापता महिला का शव पुलिस ने बीते रविवार को कई टुकड़ों में बरामद किया है. महिला की शव मिलने पर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. कहा जा रहा है कि महिला की शव को कुत्ते नोंच […]

Advertisement
बिहार: नालंदा में कई टुकड़ों में मिला महिला की शव, पति पर कुल्हाड़ी से काटने का आरोप
  • March 20, 2023 8:11 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार के नालंदा जिले के थरथरी थाना क्षेत्र के पूरंदरपुर गांव से कई दिनों से लापता महिला का शव पुलिस ने बीते रविवार को कई टुकड़ों में बरामद किया है. महिला की शव मिलने पर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. कहा जा रहा है कि महिला की शव को कुत्ते नोंच नोंच कर खा रहे थे. महिला की दर्दनाक तरीके से हत्या करने का आरोप पति पर लगा है. परिवार वालों का कहना है कि संपत्ति विवाद के चलते पति नीतीश कुमार ने उसकी बेरहमी तरीके से हत्या की है।

साल 2006 में हुई थी शादी

थरथरी थाना क्षेत्र के पुरंदरपुर गांव निवासी संगीता कुमारी के रूप में शव की पहचान हुई है. कई दिनों से लापता महिला की हत्या कर कुल्हाड़ी से काटकर कई टुकड़ों में शव को फेंका था. संगीता के परिवार वालों ने कहा कि संपत्ति विवाद को लेकर पति नीतीश कुमार और पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था. कहा जा रहा है कि साल 2006 में पुरंदरपुर की रहने वाली संगीता कुमारी की शादी नीतीश कुमार से हुई थी और उस समय यह तय हुआ था कि शादी के बाद संगीता कुमारी की पूरी संपत्ति पति के नाम कर दिया जाएगा, क्योंकि संगीता का अपना कोई सहोदर भाई नहीं था. इस बात को लेकर पिछले पांच दिनों से मारपीट और झगड़ा हो रही थी।

परिवार वालों का कहना है कि मारपीट और झंझट के बाद से ही गायब हो गई. बीते रविवार के दिन अज्ञात महिला का शव पुरंदरपुर गांव में कई टुकड़ों में पुलिस ने बरामद किया है. मामले की सूचना मिलने पर थरथरी और चंडी थाना की पुलिस सहित हिलसा डीएसपी कृष्ण लाल मुरारी प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन करने में लग गए. बताया जा रहा है कि उसने अपनी पत्नी की हत्या घर में ही कुल्हाड़ी से काटकर शव को गांव के कई जगहों पर फेंक दिया।

पुलिस जांच में जुटी

हिलसा डीएसपी कृष्ण लाल प्रसाद मुरारी ने कहा कि फिलहाल कई टुकड़ों में महिला का शव बरामद कर मामले की जांच की जा रही है. डीएसपी ने बताया कि पति और पत्नी में विवाद हुआ था फिर पत्नी को कई टुकड़ों में काटकर गांव के अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया था जिसे पुलिस ने बरामद किया है।

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement