पटना: बिहार के किशनगंज जिले में एक महिला ने आज यानी 5 मई को एक साथ पांच बच्चियों को जन्म दिया है. ये खबर सुनकर लोग अचंभित हैं. भाग दौर की दुनिया में जब लोग एक लड़की भी नहीं चाहते, इस स्थिति में इस परिवार में पांच बेटियों के होने के बावजूद खुशी का माहौल है.
आमतौर पर कोई महिला एक साथ दो या तीन बच्चों को जन्म देती है, लेकिन किशनगंज की रहने वाली इस महिला ने एक साथ पांच बच्चों को जन्म देकर सभी को अचंभित कर दिया है. यह मामला किसी अजूबे से कम नहीं है. महिला जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के जाल मिलिक गांव की रहने वाली है. इस महिला को एक बेटा भी है.
जानकारी के मुताबिक ताहेरा बेगम नाम की महिला की उम्र 27 साल है, वहीं प्रसव पीड़ा होने के बाद किशनगंज से नजदीक इस्लामपुर के एक निजी नर्सिंग होम में ताहेरा बेगम को भर्ती करवाया गया जो बंगाल में पड़ता है, यहां ताहेरा बेगम नाम की महिला ने एक साथ पांच बच्चियों को जन्म दिया. नर्सिंग होम में एक के बाद एक बच्चियों को जन्म लेता देख चिकित्सक भी दंग रह गए. वहीं इस बात की जानकारी जैसे ही लोगों तक पहुंची तो ये पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना गया.
यह भी पढ़े-
महाराष्ट्र में कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, इन नेताओं का नाम शामिल
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…