नीतीश कुमार बिहार में मिनी बुलेट ट्रेन लाने को लेकर समझौते के लिए 18 फरवरी को जापान जा रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि बिहार सरकार जापान सरकार के साथ करोड़ों रुपये के दूसरे निवेश पर भी समझौता कर सकती है.
पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में बुलेट ट्रेन लाने की तैयारी शुरु कर दी है. इसके लिए जापान सरकार के साथ औपचारिक समझौते के लिए नीतीश कुमार 18 फरवरी को 4 दिनों के लिए जापान के दौरे पर जा रहे हैं. वहीं बिहार सरकार का कहना है कि जापान से इस ट्रेन समझौते के अलावा रेकार्ड निवेश के प्रॉजेक्ट्स को भी बिहार में लाने के लिए भी अंतिम रूप दिया जाएगा. कहा जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट को जापान सरकार फंड देगी. उम्मीद है कि बिहार सरकार जापान सरकार के साथ करोड़ों रुपये के दूसरे निवेश पर भी समझौता कर सकती है. प्रोजेक्ट के तहत ये ट्रेन पटना से बोधगया के बीच लगभग 100 किलोमीटर का रास्ता पूरा करेगी. ऐसे में पर्यटन के हिसाब से ये काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि बोधगया पूरे विश्व में बौद्ध लोगों के लिए खास धार्मिक स्थल है.
प्रॉजेक्ट से जुड़े अधिकारियों के अनुसार इस ट्रेन का स्वरूप मैट्रो और बुलेट ट्रेन के तर्ज पर होगा. पटना और बोधगया की ये पूरी रूट अंडरग्राउंड होगा. इस रूट के बीच राजगीर और नालंदा स्टेशन भी होंगे. बता दें कि नालंदा नीतीश कुमार का क्षेत्र है. बता दें कि इस महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए नीतीश कुमार के साथ बिहार सरकार का एक हाई लेवल डेलिगेशन भी जापान जा रहा है.
माना जा रहा है कि चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस प्रोजेक्ट को विकास के बड़ी सफलता के रूप में पेश करेंगे. गौरतलब है कि आरजेडी से अलग होने के बाद नीतीश पर अपनी अच्छी छवि को बरकरार रखने की भी चुनौती है. ताकि विकास के कामों पर गंभीर सवाल उठना बंद हों.