पटना: बिहार विधानसभा से एक अहम खबर सामने आ रही है। यहाँ बीजेपी विधायक लखेंद्र पाल पासवान को दो दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। असल में विधायक लखेंद्र पाल पासवान पर सदन का माइक्रोफोन तोड़ने का आरोप है। सदन में विपक्ष के बवाल के दौरान उन्होंने अपना माइक्रोफोन तोड़ दिया। इसके बाद […]
पटना: बिहार विधानसभा से एक अहम खबर सामने आ रही है। यहाँ बीजेपी विधायक लखेंद्र पाल पासवान को दो दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। असल में विधायक लखेंद्र पाल पासवान पर सदन का माइक्रोफोन तोड़ने का आरोप है। सदन में विपक्ष के बवाल के दौरान उन्होंने अपना माइक्रोफोन तोड़ दिया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें दो दिन के लिए सदन से निलंबित कर दिया।
आपको बता दें, लखेंद्र पाल के निलंबन के विरोध में भाजपा विधायक धरने पर बैठ गए। बिहार विधानसभा में मंगलवार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। इस मुद्दे पर विशेष बहस के लिए भाजपा ने स्थगन प्रस्ताव पेश किया था। इस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष भिड़ गए। नेता प्रतिपक्ष ने जब सत्ता पक्ष के नेताओं को भ्रष्ट बताया तो सत्ता पक्ष ने भी इसका जमकर विरोध किया।
बिहार विधानसभा में आज बीजेपी विधायकों ने जोरदार हंगामा किया। तेजस्वी यादव पर हुई सीबीआई और ईडी की छापेमारी को लेकर भाजपा सदस्यों ने सदन में उपमुख्यमंत्री से इस्तीफे की माँग की। बीजेपी विधायकों ने सदन के वेल में उतरकर जमकर नारेबाजी की। विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद वो सदन के बार गेट पर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे।
विधानसभा में भारी हंगामे के बीच बीजेपी विधायकों ने सत्ता पक्ष के नेताओं पर सदन में गाली-गलौच करने का आरोप लगाया। वहीं, इस दौरान भाजपा विधायक लखेंद्र पासवान ने सदन में लगे माइक को तोड़ दिया, जिसे लेकर स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई। इसके बाद हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने विधानसभा की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
इससे पहले, आज विधानसभा में राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों ने केंद्रीय एजेंसी सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग की जाँच को रोकने के लिए बिल पेश करने की माँग की। राजद ने सदन में यह सवाल उठाया कि राज्य सरकार इस तरह का अध्यादेश लाए, जिससे बगैर राज्य सरकार की अनुमति के ये केंद्रीय एजेंसियों का अपने ऑपरेशन न कर सकें। राजद ने कहा कि कई राज्य सरकारों ने अपने यहाँ इस तरह की व्यवस्था कर रखी है।