बिहार: रामकृपाल यादव पर हुआ हमला तो बरसे सम्राट चौधरी, कहा-लालू यादव आज भी नहीं बदले, गुंडागर्दी के बल पर…

पटना: पाटलिपुत्र से बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव पर हुए हमले को लेकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज यानी दो जून को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लालू यादव और राजद पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लालू यादव के गुंडों ने रामकृपाल यादव पर हमला किया है और हिंसा के बल पर चुनाव जीतना […]

Advertisement
बिहार: रामकृपाल यादव पर हुआ हमला तो बरसे सम्राट चौधरी, कहा-लालू यादव आज भी नहीं बदले, गुंडागर्दी के बल पर…

Deonandan Mandal

  • June 2, 2024 6:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

पटना: पाटलिपुत्र से बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव पर हुए हमले को लेकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज यानी दो जून को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लालू यादव और राजद पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लालू यादव के गुंडों ने रामकृपाल यादव पर हमला किया है और हिंसा के बल पर चुनाव जीतना दुर्भाग्यपूर्ण है.

सम्राट चौधरी का लालू यादव पर हमला

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि ऐसे लोग जो गुंडों के बल पर चुनाव जीतना चाहते हैं और जो भी इस मामले में लिप्त हैं वो नप जाएंगे. लालू यादव साल 2005 के पहले वाला माहौल बनाना चाहते हैं. लालू यादव आज भी नहीं बदले. लालू यादव का मतलब गुंडागर्दी है. अस्पताल में हमारे लोग भर्ती हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद उन्होंने एक्स पोस्ट करते हुए लिखा कि हार की हताशा में राजद के गुंडों ने पाटलिपुत्र में रामकृपाल यादव पर फायरिंग की. इसकी जांच के लिए हमने एसआईटी गठित कर दी है और मामले में शामिल हर एक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मठिया गांव के पास हुआ था हमला

आपको बता दें कि बीते शनिवार की शाम को बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव तिनेरी गांव से लौट रहे थे तभी डोभी एनएच-22 पर मठिया गांव के पास 20 से 25 लोगों ने रामकृपाल यादव पर जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी, हालांकि इसमें बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव बाल-बाल बच गए. रामकृपाल के काफिले के साथ चल रहे एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में हुआ कुछ ऐसा, जिसे देखने के बाद हो आप जाएंगे शर्मसार, वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें: शादी के तय होते ही आरोपी घर में तलवार लेकर घुसे, फिर जो हुआ, उसे पढ़कर खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे….

Advertisement