Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार से मानसून की विदाई, यहाँ हुई सबसे ज्यादा बारिश

बिहार से मानसून की विदाई, यहाँ हुई सबसे ज्यादा बारिश

पटना. बिहार से मानसून ने विदाई ले ली है, अब राज्य भर में अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहने वाला है और तापमान में भी थोड़ी गिरावट आ सकती है. अगले दस दिनों में राज्य में गुलाबी ठंड की एंट्री हो जाएगी. शनिवार को तापमान में थोड़ी गिरावट महसूस हो रही है. मौसम विभाग […]

Advertisement
Weather Update
  • October 16, 2022 5:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना. बिहार से मानसून ने विदाई ले ली है, अब राज्य भर में अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहने वाला है और तापमान में भी थोड़ी गिरावट आ सकती है. अगले दस दिनों में राज्य में गुलाबी ठंड की एंट्री हो जाएगी. शनिवार को तापमान में थोड़ी गिरावट महसूस हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो से तीन दिनों में छतीसगढ़, महाराष्ट्र, झारखंड और ओडिशा के कुछ अंदरुनी हिस्से से और पूरे पश्चिम बंगाल से मानसून की वापसी के लिये अनुकूल परिस्थितियां भी बनीं हैं, सूबे में इस बार मानसून मिजाज अलग रहा, यहाँ झूम के बारिश नहीं हुई. बिहार, झारखंड और उत्तरप्रदेश में मानसून के मध्य काल में बारिश की काफी किल्लत रही जबकि देश के शेष हिस्सों में सामान्य से थोड़ी ज्यादा बारिश हुई. मौसमविदों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन का असर मौसमी गतिविधियों पर देखने को मिल रहा है.

मध्यप्रदेश में इस बार कम बारिश हुई है, दरअसल, इस बार मानसून ट्रफ बार-बार मध्यप्रदेश और ओडिशा की ओर शिफ्ट हो रहा था. जिस वजह से पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश नहीं हुई, इसी वजह से सितंबर की शुरुआत तक 36 प्रतिशत बारिश की कमी देखने को मिली लेकिन अक्टूबर की शुरुआत पर यह कमी 31 प्रतिशत रह गई है. मानसून सीजन के तीन महीने जुलाई, अगस्त और सितंबर में बारिश की काफी कमी रही जबकि जून और अक्टूबर में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई.

राजधानी दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

स्काईमेट वेदर के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में 26 अक्टूबर तक मौसम का यही हाल रहने वाला है, सुबह और शाम हल्की ठंडक होगी. इसके अलावा दोपहर भी खुशनुमा होगी, वहीं दिवाली के बाद 25 अक्टूबर को न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. इसके अलावा महीने के अंत तक यह तापमान गिरकर 18 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, हालांकि राहत की बात ये है कि गुरुवार से मौसम साफ रहेगा और अक्टूबर महीने के अंत तक राजधानी में बारिश की कोई गुंजाइश नहीं है. बता दें कि अक्टूबर महीने में दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में औसत से 500 से 700 फीसदी तक ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.

 

UP PET 2022: 11 जिले, सॉल्वर गैंग के 23 लोग, 6 लाख से ज्यादा ने छोड़ी परीक्षा

भोजपुरी फिल्म की मशहूर एक्ट्रेस ने साजिद खान पर लगाएं आरोप कहा की थी गंदे तरीके से छूने की कोशिश

Advertisement