Bihar Weather: ठंड से ठिठुरा बिहार, 15 जिलों में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी

पटना: बिहार में बीते 29 दिसंबर से लगातार ठंड बढ़ रही है. नए साल के पहले दिन धूप निकला, लेकिन ठंड में कमी नहीं हुई. आने वाले 5 दिनों तक ठंड में और ज्यादा बढ़ोतरी होने की संभावना है. पटना मौसम विभाग की तरफ से तीन जनवरी को उत्तर बिहार के अधिकतर जिलों में शीतलहर के साथ भीषण कुहासे की संभावना जताई गई है. ठंड की वजह से प्रदेश के 15 जिलों को अलर्ट किया गया है. इनमें गोपालगंज, मधुबनी, शिवहर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीवान, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा और सहरसा शामिल है।

24 जिलों का तापमान 10 डिग्री से नीचे

मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के अधिकतम तापमान में कमी होने के साथ-साथ सभी जिलों में ठंड में हल्की वृद्धि होने की संभावना है. औरंगाबाद में बीते मंगलवार को सबसे अधिक तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बिहार की राजधानी पटना में भी 2.2 डिग्री वृद्धि के साथ दो जनवारी को अधिकतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक 29 जिलों के दर्ज रिकॉर्ड में 24 जगहों का न्यूनतम तापमान दस डिग्री से नीचे रहा।

इन जिलों में हो सकती है वर्षा

पटना मौसम विभाग के मुताबिक एक चक्रवातीय परिसंचरण समुद्र तल से औसत 1.5 किमी ऊपर उत्तर पूर्व बिहार में बना है, जिसके कारण 4 जनवरी तक राज्य का मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि उत्तरी बिहार के जिलों में शीतलहर की स्थिति बने रहने की संभावना है. राज्य के दक्षिणी भाग में 5 जनवरी से हल्की बारिश हो सकती है. इसमें बिहार की राजधानी पटना सहित रोहतास, बक्सर, भभुआ, जहानाबाद, अरवल, नालंदा, औरंगाबाद, गया शामिल है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

Aaj Ka MausamAaj Mausam Kaisa Rahegabihar newsBihar weather forecastBihar weather todaybihar weather updatecold waveCold Wave in Biharmausam ki khabarPatna IMD Alertpatna weather todayPatna Weather TomorrowWeather Today 03 January 2024आज का मौसमआज मौसम 03 जनवरी 2024आज मौसम कैसा रहेगापटना आईएमडी अलर्टपटना मौसम आजपटना मौसम कलबिहार में शीत लहरबिहार मौसम अपडेटबिहार मौसम आजबिहार मौसम पूर्वानुमानबिहार समाचारमौसम की खबरशीत लहर
विज्ञापन