पटना. बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने 25 मई तक लॉकडाउन लगाया है। लॉकडाउन जानकारी मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट के जरिए दी। इस ट्वीट पर एक युवक की प्रतिक्रिया आने के बाद सोशल मीडिया और इसकी खूब चर्चा हो रही है।
मुख्यमंत्री के इस ट्वीट पर एक यूजर ने 13 मई को ही रिएक्ट करते हुए कमेंट किया। पंकज कुमार गुप्ता नाम के इस ट्विटर यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘सर अगर शादी-ब्याह पे भी रोक लगा देते तो मेरी गर्लफ्रेंड की शादी थी 19 मई को वह भी रुक जाती। आप का हम जीवन भर आभारी रहेंगे।’ यूजर ने ट्वीट के जरिए शादी-विवाह पर रोक लगाने की अजब मांग इसलिए की, जिससे उसकी गर्लफ्रेंड की शादी पर रूक जाए।
महिला का रिएक्ट
यूजर पंकज कुमार गुप्ता के इस ट्वीट पर एक महिला यूजर ने रिएक्ट किया है। इसमें उन्होंने लिखा- ‘तुम जब हमको छोड़कर पूजा से बात करने गए थे मैं भी बहुत रोती थी पंकज। आज मैं खुशी से शादी कर रही हूं तो ऐसा मत करो प्लीज। लेकिन पंकज भले मैं शादी किसी से कर लूं दिल में तुन्ही बसे रहोगे। शादी में जरूर आना, मैं तुम्हे देखकर विदा होना चाहती हूं।’
इसके बाद पंकज ने एक और ट्वीट किया। 17 मई को मुख्यमंत्री के एक ट्वीट पर पंकज ने लिखा, ‘सर आपकी वजह से ही मेरी गर्लफ्रेंड मेरी नहीं हो पाई। आज हम ग्रेजुएट होकर भी बेरोजगार हैं और मेरी गर्लफ्रेंड के पापा को चाहिए था सरकारी नौकरी वाला लड़का। इसी वजह से मुझे रिजेक्ट कर दिया। मेरी गर्लफ्रेंड की शादी 19 मई को है। सर, प्लीज कुछ ऐसा करिए कि कोई लड़का बेरोजगार न रहे और उसकी प्रेमिका उससे दूर न हो।’
युवक के ट्वीट के बाद लगातार लोग इस ट्वीट को सोशल मीडिया पर वायरल कर रहें हैं। वहीं इस ट्वीट के साथ लोग अपनी बातें भी लगाकर साझा कर रहे हैं।
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…