Bihar Violence: RJD ने BJP पर दंगा फैलाने का लगाया आरोप, JDU ने कहा – दंगाईयों को बख्शेंगे नहीं

Bihar Violence, पटना। बिहार के बिहाशरीफ और सासाराम में रामनवमी के दिन हुई हिंसा को लेकर  राजनैतिक पार्टियों द्वारा आरोप- प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। जहां सत्ताधारी आरजेडी ने बीजेपी पर दंगा फैलाने का आरोप लगया है। वहीं आरजेडी के वरिष्ठ नेता और विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि जैसे ही देश या राज्यों में चुनाव नजदीक आते है, बीजेपी दंगे कराने में जुट जाती है। बता दें, सासाराम और नालंदा में शुक्रवार को हुए उपद्रव के बाद तनाव का माहौल है।

क्या बोले राजनेता ?

घटना पर RJD के विधायक भाई वीरेन्द्र ने बीजेपी पर दंगा फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश में जब चुनाव आता है, भाजपा दंगा कराने की पृष्ठभूमि बनाने मे लग जाती है। दंगें कराकर भाजपा राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहती है। भाजपा को लगता है कि ऐसा करक वह चुनाव में जीत हासिल कर सकती है। लेकिन यह उसका भ्रम है। फिलहाल बिहार में महागठबंधन की सरकार के रहते हुए यहां पर भाजपा की दाल नहीं गलने वाली है। सरकार दंगाईयों से पूरी सख्ती से निपटेगी। हमारे द्वारा प्रदेश में कहीं भी दंगा नहीं होने दिया जाएगा।

वहीं बिहार में हुए दंगों पर संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बिहार के सासाराम और बिहार शरीफ में हुई घटनाओं पर सरकार की नजर बनी हुई है। जल्द ही दंगाईयों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी तरह बीजेपी ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से नीतीश सरकार डर गई है।

धारा 144 लागू

बता दें, शुक्रवार को बिहार के सासाराम और बिहारशरीफ  में जमकर पत्थरबाजी हुई थी। इसके अलावा दंगाईयों द्वारा मकानों पर बम भी चलाए गए थे। वहीं कुछ घरों में आग भी लगा दी गई। हालात को काबू में लाने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी थी। किसी तरह से माहौल खराब ना हो जिसके चलते पूरे सासाराम में धारा-144 लगा दी गई है।

Tags

Biharbihar newsBihar Policebihar ram navami violencebihar sharif violenceBihar Violencebihar violence latest newsbihar violence newsbihar violence ram navamibjp
विज्ञापन