पटना : भारतीय रेलवे स्टेशन का नेटवर्क लगातार फैल रहा है। भारतीय रेलवे उन शहरों में नई चहरे चलाई जा रहीं है जहां से ज्यादा यात्री सफर कर रहें है। अब बिहार को भी वंदे भारत का तोहफा मिला है। आपको बता दें बिहार में वंदे भारत ट्रेन मुजफ्फरपुर से जलपाईगुड़ी तक चलाई जाएगी। आइए […]
पटना : भारतीय रेलवे स्टेशन का नेटवर्क लगातार फैल रहा है। भारतीय रेलवे उन शहरों में नई चहरे चलाई जा रहीं है जहां से ज्यादा यात्री सफर कर रहें है। अब बिहार को भी वंदे भारत का तोहफा मिला है। आपको बता दें बिहार में वंदे भारत ट्रेन मुजफ्फरपुर से जलपाईगुड़ी तक चलाई जाएगी। आइए आपको बताते है कि वंदे भारत का रूट और किराया क्या होगा।
मुजफ्फरपुर से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच शुरू होने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रियों का काफी समय बचेगा। आम तौर पर दूसरी ट्रेनें मुजफ्फरपुर से न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचने में 10 घंटे का समय लेती हैं। लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस करीब आधे समय में ही आप को अपनी मंजिल तक पहुंचा देगी। अनुमान के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस 446 किलोमीटर का यह रूट महज 6 घंटे में पूरा करेगी। इस दौरान ट्रेन की स्पीड करीब 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।
मुजफ्फरपुर से न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस बेगूसराय, किशनगंज और कटिहार स्टेशन से होकर गुजरेगी। इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस को सिर्फ तीन स्टेशन मिलेंगे। नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से न सिर्फ उत्तर बिहार के लोगों को सुविधा मिलेगी। बल्कि लोगों को व्यापार और अन्य चीजों में भी काफी फायदा होगा।
अगर मुजफ्फरपुर-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस के किराए की बात करें तो यह अभी तय नहीं हुआ है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया 1200 रुपये से शुरू होकर 2200 रुपये तक जा सकता है। आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए ट्रैक मेंटेनेंस का काम तेजी से चल रहा है। जल्द ही इस ट्रेन को शुरू किया जा सकता है।
ये भी पढ़ेः-आनंद विहार रेलवे स्टेशन से करते हैं सफर? अब देना होगा पार्किंग चार्ज, पढ़े पूरी डिटेल