Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: उज्ज्वला योजना की गैस की कालाबाजारी, बीजेपी नेता के घर से 37 सिलेंडर बरामद

बिहार: उज्ज्वला योजना की गैस की कालाबाजारी, बीजेपी नेता के घर से 37 सिलेंडर बरामद

बिहार के भागलपुर में उज्जवला योजना के गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी की सूचना पर की गई छापेमारी में बीजेपी नेता के घर से 37 सिलेंडर बरामद हुए हैं. छापा मारने गई टीम को सभी सिलेंडर भरे हुए मिले. बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार पूर्व वार्ड पार्षद भी रह चुके हैं.

Advertisement
ujjwala scheme's 37 cylinders recovered from bjp leaders house
  • October 6, 2018 9:50 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

भागलपुर. बिहार के भागलपुर में उज्ज्वला योजना के सिलेंडरों की कालाबाजारी का मामला सामने आया है. उज्ज्वला योजना के गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी का आरोप बीजेपी नेता पर लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भागलपुर के वारसलीगंज में बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार के आवास से उज्ज्वला योजना के 37 सिलेंडर बरामद किए गए हैं. संतोष वार्ड पार्षद भी रह चुके हैं.

इस मामले में जिला आपूर्ति पदाधिकारी आलोक कुमार सिन्हा ने बताया कि पूर्व पार्षद संतोष, वेंडर बब्लू राय और केसी इंडेन के प्रोपराइटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सीबी सिंह को प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए गए थे. दक्षिणी भागलपुर के वार्ड-51 वारसलीगंज में पूर्व पार्षद के घर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी. आपूर्ति विभाग को छापेमारी में बीजेपी नेता के घर से उज्ज्वला योजना के 37 सिलेंडर भरे हुए मिले.

इस छापेमारी में इंडेन के एरिया सेल्स मैनेजर को भी साथ रखा गया था. एसडीओ के मुताबिक, जांच के दौरान उन्हें खबर मिली कि वेंडर बब्लू राय ने रात में सिलेंडर पूर्व पार्षद के घर रखे हैं. इसके बाद बीजेपी नेता के घर छापेमारी की गई और तीन दर्जन से ज्यादा भरे हुए सिलेंडर बरामद हुए. एसडीओ ने कहा कि प्रथम दृष्टया अवैध भंडारण का मामला कालाबाजारी का प्रतीत होता है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले पर लीपापोती की भी कोशिश की जा रही है.

अवैध रूप से सिलेंडर बरामद होने पर संतोष कुमार ने सफाई दी है कि बीती रात वेंडर बबलू ने ज्यादा लेट होने का वास्ता देकर उनसे सिलेंडर रखने का आग्रह किया था. बबलू ने उनसे कहा था कि कल इस क्षेत्र में उज्ज्वला योजना से सिलेंडर बांटे जाएंगे. उन्होंने कहा कि सभी लाभुक इसी मोहल्ले के हैं जिसके कागजात बबलू के पास हैं. बबलू के आग्रह पर उन्होंने सिलेंडर घर के गेट के पास सीढ़ी के नीचे रखवा दिए थे.

 

किसानों की मांग ऐसी कि नरेंद्र मोदी क्या कोई सरकार इसे पूरा नहीं कर सकती

महाराष्ट्र मंच: परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, अच्छे दिन मानने वाले पर निर्भर

Tags

Advertisement