बिहार: ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना में दो को लगी गोली, एक की मौत, गांव में तनाव का माहौल

पटना: बिहार के बक्सर जिले से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इजरी गांव में गोलीबारी के दौरान दो लोगों को गोली लगी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और इजरी गांव से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही घटनास्थल (इजरी गांव) से पुलिस […]

Advertisement
बिहार: ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना में दो को लगी गोली, एक की मौत, गांव में तनाव का माहौल

Deonandan Mandal

  • April 25, 2023 12:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार के बक्सर जिले से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इजरी गांव में गोलीबारी के दौरान दो लोगों को गोली लगी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और इजरी गांव से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही घटनास्थल (इजरी गांव) से पुलिस ने एक कट्टा, गोली और एक दो नाली बंदूक भी बरामद किया है. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर इजरी गांव में गोलीबारी हुई है।

जमीन विवाद को लेकर इजरी गांव में हुई गोलीबारी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इजरी गांव में दो पक्षों के बीच कई दिनों से जमीन विवाद चल रहा था. जानकारी के अनुसार एक पक्ष दूसरे पक्ष के दरवाजे पर जाकर अचानक मारपीट करने लगा जिसके बाद दूसरे पक्ष ने अपने घर से बंदूक निकालकर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी और इस दौरान दो लोगों को गोली लग गई, आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों द्वारा जांच करने के बाद एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। वहीं डॉक्टरों द्वारा दूसरे व्यक्ति का इलाज चल रहा है, जो अब खतरे से बाहर है।

गोलीबारी के दौरान दूसरे व्यक्ति को हाथ में लगी गोली

इस संबंध में मुफस्सिल थाने में एक पक्ष की ओर से लिखित आवेदन दिया गया है जिसमें लिखा है कि बीते सोमवार के दिन इस घटना को अंजान दिया गया है. इस संबंध में घायल प्रदीप ने बताया कि जब हमलोग बाइक से अपने घर जा रहे थे तो इस बीच कीर्तन पाठक और उसके परिवार के लोगों ने मिलकर हम लोगों के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। वहीं इस घटना में इजरी गांव का रहने वाला 30 वर्षीय सत्येंद्र यादव की मौत हो गई। इस मामले को लेकर एसपी मनीष कुमार ने फोन पर बताया कि पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement