Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: पटना में दो महादलित बच्चियों के साथ दुष्कर्म, एक की मौत

बिहार: पटना में दो महादलित बच्चियों के साथ दुष्कर्म, एक की मौत

पटना: बिहार की राजधानी पटना से बेहद शर्मनाक कर देने वाली घटना सामने आई है, यहां दो महादलित बच्चियों का अपहरण करने के बाद दरिंदों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. इस घिनौनी वारदात में एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे […]

Advertisement
Bihar News
  • January 11, 2024 1:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

पटना: बिहार की राजधानी पटना से बेहद शर्मनाक कर देने वाली घटना सामने आई है, यहां दो महादलित बच्चियों का अपहरण करने के बाद दरिंदों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. इस घिनौनी वारदात में एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे इलाज के लिए पटना एम्स भेजा गया है. इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

दोनों बच्चियां पड़ोस के गांव में लाने गई थी जलावन

जानकारी के मुताबिक दानापुर के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र की यह घटना है. बताया जा रहा है कि पड़ोस के एक गांव में जलावन लाने गई दोनों बच्चियां का अपहरण सोमवार की सुबह कर लिया गया था, जिसके बाद अपराधियों ने बच्चियों के साथ दुष्कर्म किया और दूसरे दिन दोनों बच्चियों को वहीं चहारदीवारी खेत में फेंका हुआ देखा गया. इनमें एक बच्ची मृत अवस्था में पड़ी थी, जबकि दूसरी खून से लथपथ पड़ी थी।

आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन

इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने खून से लथपथ बच्ची को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. दरअसल परिजनों ने घटना के दिन ही बच्चियों के गायब होने की सूचना थाने में दी थी, लेकिन परिजनों को पुलिस ने बच्चों को खोजबीन करने को कहा. स्थानीय लोगों का अब आरोप है कि पुलिस ने बच्चियों के लापता होने का मामला दर्ज नहीं किया था और इसी वजह से बच्चियों के साथ इस तरह की घटना हुई है. इधर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement